WPL 2024 की तारीख आई सामने, इन दो शहरों में आयोजित होगा टूर्नामेंट

रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट 22 फरवरी से 17 मार्च के बीच खेला जाना है।

Advertisement

WPL Champions -MI. (Image Source: BCCI)

वुमेन्स प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। इस बीच टूर्नामेंट के आगामी सीजन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वुमेन्स प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे संस्करण को बेंगलुरु और दिल्ली में आयोजित करने पर विचार कर रहा है।

Advertisement
Advertisement

अगर ऐसा होता है तो WPL 2024 का पहला चरण बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम नॉकआउट गेम और फाइनल सहित मैचों के दूसरे चरण की मेजबानी करेगा।

22 फरवरी से 17 मार्च के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट 22 फरवरी से 17 मार्च के बीच खेला जाना है। दिल्ली और बेंगलुरू में पांच टीमें कुल 22 मैच खेलेंगी। इससे दोनों स्टेडियम 2024 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए भी फ्रेश रहेंगे, जिसकी कथित तौर पर 22 मार्च से शुरूआत होने वाली है।

बता दें कि लंबे इंतजार के बाद, 2023 में पहली बार WPL की शुरुआत हुई। टूर्नामेंट के पहले सीजन के सभी मैच मुंबई और नवी मुंबई में खेले गए थे। हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि बोर्ड आगामी सीजन को एक ही राज्य में कराने की सोच रहा है।

इसके अलावा ऐसी भी चर्चा थी कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में WPL के दूसरे संस्करण के कुछ मैच खेले जा सकते हैं, लेकिन स्टेडियम के आकार को देखते हुए इस पर विचार नहीं किया गया। कहा जा रहा है कि बीसीसीआई की इस बार मुंबई में मैच कराने की कोई योजना नहीं है।

MI ने जीता था 2023 का खिताब

बता दें कि वुमेन्स प्रीमियर लीग के पहले सीजन की चैंपियन हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस है। MI ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता था। पिछली सीजन में पांच टीमों ने हिस्सा लिया था और आगामी सीजन में भी पांच टीमें ही खेलेंगी।

ये भी पढ़ें-  IND vs AFG 2024: एक खराब मैच और तिलक वर्मा को प्लेइंग XI से ड्रॉप करने को कह रहे हैं आकाश चोपड़ा

Advertisement