IPL 2025 Mega Auction: 8 खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती है फ्रेंचाइजियां, पर्स बढ़ाने की भी मांग, 16 अप्रैल को होगी मीटिंग

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन साल के अंत में आयोजित किया जाएगा।

Advertisement

Ruturaj Gaikwad Faf du Plessis & IPL Trophy (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2024 इस वक्त रोमांचक अंदाज में भारत में खेला जा रहा है। इस बीच अगले सीजन के मेगा ऑक्शन को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन साल के अंत में आयोजित किया जाएगा। इस मेगा ऑक्शन से पहले एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है, दरअसल फ्रेंचाइजियां खिलाड़ियों को रिटेन करने की संख्या में बदलाव करना चाहती है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर बीसीसीआई 16 अप्रैल को सभी 10 फ्रेंचाइजियों के साथ मीटिंग करने वाली है।

Advertisement
Advertisement

IPL 2025 Mega Auction: फ्रेंचाइजियों ने बोर्ड से की बड़ी मांगें

आईपीएल का पिछला मेगा ऑक्शन 2022 में हुआ था, उस साल नियम था कि फ्रेंचाइजियां 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। वहीं एक खिलाड़ी ‘Right to Match’ (RTM) कार्ड का उपयोग करके वापस खरीदा जा सकता था, जिसमें अधिकतम 3 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। IPL 2025 Mega Auction से पहले फ्रेंचाइजियां 4 की जगह 8 खिलाड़ियों को रिटेन करने की मांग कर रही है।

BCCI सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया पर बात करते हुए बताया, ‘चीजें बहुत शुरुआती चरण में हैं। बोर्ड लीग को आगे बढ़ाने के लिए सिफारिशें मांग रहा है। इसमें प्लेयर रिटेंशन एक मेजर फैक्टर है। इनफॉर्मल चर्चाओं के अनुसार, अधिकांश फ्रेंचाइजी ऐसे नियम के पक्ष में हैं जहां वे ऑक्शन से पहले लगभग आठ खिलाड़ियों को रिटेन कर सकें।’

फ्रेंचाइजियों को लगता है कि टीम कॉम्बिनेशन में निरंतरता की जरूरत है, इसलिए कोर टीम के बड़े हिस्से को बनाए रखने के लिए कोशिश की जानी चाहिए। बीसीसीआई सूत्र ने यह भी बताया कि फ्रेंचाइजियों ने मौजूदा पर्स को 90 करोड़ से बढाकर 100 करोड़ करने की मांग भी की है। क्योंकि बीसीसीआई के पास अब बड़े मीडिया राइट्स है।

बीसीसीआई सूत्र ने आगे कहा, ‘कुछ विरोध होगा क्योंकि कुछ फ्रेंचाइजी अपनी टीमों को फिर से बनाने के लिए ऑक्शन में खिलाड़ियों का एक बड़ा पूल चाहेंगी। हर किसी को यह याद रखना चाहिए कि अब 10 टीमें हैं और यदि रिटेंशन की संख्या बढ़ाई जाती है, तो ‘cream pool’ होगा। 16 अप्रैल को होने वाली मीटिंग इन्हीं बातों के इर्द-गिर्द रहने की संभावना है।’

Advertisement