7 सितंबर को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए किया जा सकता है भारतीय टीम का ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

7 सितंबर को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए किया जा सकता है भारतीय टीम का ऐलान

भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप ग्रुप बी में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ है।

Team India. (Photo by Mark Kolbe/Getty Images)
Team India. (Photo by Mark Kolbe/Getty Images)

17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में शुरू होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान 7 सितंबर को किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। 17 अक्टूबर से लेकर टी-20 वर्ल्ड कप 14 नवंबर तक खेला जाएगा जिसमें भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर से दुबई के मैदान पर करेगी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस मेगा इवेंट के लिए 15 सदस्यों की टीम का ऐलान कर सकता है, जिसमें रिजर्व के तौर पर भी 3 खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। इन रिजर्व खिलाड़ियों में ईशान किशन, पृथ्वी शॉ और किसी एक स्पिन गेंदबाज को शामिल किया जा सकता है। हालांकि, अभी इस पर आधिकारिक तौर पर ऐलान किया जाना बाकी है।

इस समय इंग्लैंड के दौरे पर मौजूद भारतीय टीम के साथ कुल 20 सदस्य हैं, जो 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं। 3 मैचों के बाद टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर बनी हुई है, जिसके बाद सीरीज का चौथा टेस्ट मैच केनिंगटन ओवल के मैदान पर 2 सितंबर से खेला जाना है।

वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच मैनचेस्टर के मैदान पर खेलना है जो 14ं सितंबर को खत्म होगा। इसके बाद सभी खिलाड़ी वहां से सीधे IPL के बाकी बचे मैचों में हिस्सा लेने के लिए यूएई रवाना हो जायेंगे, जो 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक खेला जाना है।

टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप बी में है भारतीय टीम

टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बात की जाए तो अभी तक बड़ी टीमों में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने इस मेगा इवेंट के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। वहीं, भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप बी में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ है, जबकि 2 टीमें इस ग्रुप के लिए क्वालीफाई भी करेंगी।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल

मैच नंबर दिन Fixture समय (IST) स्थान स्टेज
1 24 अक्टबूर 2021 भारत बनाम पाकिस्तान 19:30 दुबई सुपर-12
2 31 अक्टूबर 2021 भारत बनाम न्यूजीलैंड 19:30 दुबई सुपर-12
3 03 नवंबर 2021 भारत बनाम अफगानिस्तान 19:30 अबू धाबी सुपर-12
4 05 नवंबर 2021 भारत बनाम बी1 19:30 दुबई सुपर-12
5 08 नवंबर 2021 भारत बनाम ए2 19:30 दुबई सुपर-12

 

close whatsapp