BCCI ने आईपीएल शुरू होने से पहले सभी चोटिल खिलाड़ियों को बुलाया NCA - क्रिकट्रैकर हिंदी

BCCI ने आईपीएल शुरू होने से पहले सभी चोटिल खिलाड़ियों को बुलाया NCA

आईपीएल का 15वां संस्करण 26 मार्च से शुरू होगा।

KL Rahul and Deepak Chahar. (Photo source: Getty Images)
KL Rahul and Deepak Chahar. (Photo source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर फैसला लिया है जो मौजूदा समय में श्रीलंका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। बीसीसीआई ने 25 से अधिक खिलाड़ियों को 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल से पहले बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिपोर्ट करने के लिए कहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने यह फैसला राष्ट्रीय चयन समिति की सलाह पर लिया है।

क्रिकबज के अनुसार, खिलाड़ियों को 10 दिनों के फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा, इस चोट के कारण खिलाड़ियों ने कई मैच गवाएं हैं। भारतीय टीम दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल सहित ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुन्दर को भी इस टेस्ट से गुजरना होगा। चयन समिति चाहती है आईपीएल के 15वें संस्करण से पहले खिलाड़ियों की फिटनेस संबंधी चिंताओं को दूर किया जाए।

रणजी ट्राफी में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भी पहुंचना होगा NCA

आईपीएल में शामिल होने वाले कुछ खिलाड़ी जो मौजूदा समय में रणजी ट्राफी का हिस्सा हैं, फाइनल राउंड लीग मैचों के बाद उन्हें भी बैंगलोर पहुंचना होगा। हाल ही में चोटिल हुए खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़ और दीपक चाहर पहले से ही एनसीए में रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं।

क्रिकबज के अनुसार कैंप की शुरुआत 5 मार्च से की जाएगी। इस कैंप के लिए सभी खिलाड़ियों को एक दिन पहले रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। इस सूची में संजू सैमसन, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने क्रिकबज के हवाले से कहा है कि, “ऐसे लगभग 25 खिलाड़ी हैं, जिन्हें एनसीए पहुंचने के लिए कहा गया है। इसका उद्देश्य खिलाड़ियों के अपने संबंधित आईपीएल कर्तव्यों के लिए अपनी-अपनी टीमों से जुड़ने से पहले एक शिविर में उनके फिटनेस स्तर का आंकलन करना है।”

वहीं उन्होंने अक्षर पटेल को लेकर कहा कि, “अक्षर पटेल वर्तमान में अपने रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं और श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। दूसरे टेस्ट मुकाबले में चयन के लिए उनकी फिटनेस का आंकलन किया जायेगा।”

close whatsapp