आखिरकार रणजी ट्रॉफी के आयोजन को लेकर BCCI ने किया एलान जिसमें 2 चरणों में आयोजित होगा यह टूर्नामेंट

इस बार रणजी ट्रॉफी का आयोजन 2 चरणों में किया जाएगा जिसमें पहला चरण IPL 2022 सीजन के पहले और दूसरा उसके बाद खेला जाएगा।

Advertisement

Ranji Trophy. (Photo Source: Twitter)

भारत की घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी को पिछले साल कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते पूरी तरह से रद्द करने का फैसला लिया गया था। जिसके बाद इस साल इसे आयोजित कराने की पूरी योजना भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बना चुका था। लेकिन देश में एकबार फिर से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए इसे अनिश्चितकाल के लिए रद्द करने का फैसला लिया गया।

Advertisement
Advertisement

अब मामलों में कमी को देखते हुए BCCI ने नए सिरे से इसे आयोजित करने का फैसला लिया है, जिसमें लीग चलर के मुकाबलों की शुरुआत 16 फरवरी से होगी।  वहीं इसी के साथ रणजी ट्रॉफी में चार-चार टीमों के आठ ग्रुप शामिल होंगे। इसके साथ ही, 6 टीमों वाले प्लेट ग्रुप के मैच एक साथ आयोजित किए जायेंगे।

वहीं पहले तय कार्यक्रम के अनुसार कुल 30 एलीट टीमों के अलावा 8 प्लेट टीमें भी शामिल थी। लेकिन सभी को एक साथ शामिल करने से कुल 32 एलीट जबकि 6 प्लेट टीमें हो गई हैं।

लीग मुकाबले में इन शहरों में आयोजित किए जाने की योजना

16 फरवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के लीग मैचों का आयोजन 5 मार्च तक किए जाने का फैसला लिया गया है। वहीं इसके बाद होने वाले नॉकआउट स्टेज के मुकाबलों को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के समापन के बाद आयोजित किया जाएगा। वहीं लीग स्टेज के मैचों के आयोजन के लिए चेन्नई, अहमदाबाद, तिरुनवनंतपुरम, बेंगलुरु, राजकोट, कटक, गुवाहटी, कोलकाता और राजकोट को चुना जा सकता है।

बता दें कि इससे पहले रणजी ट्रॉफी 2022 के सीजन की शुरुआत 13 फरवरी से होनी थी, लेकिन महामारी के कारण बिगड़े हालात को देखते हुए इसे टाल दिया गया था। वहीं अन्य घरेलू टूर्नामेंट जिसमें कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी भी शामिल है, उसके आयोजन को लेकर अभी तक BCCI की तरफ से किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की गई है। IPL 2022 के सीजन का आगाज मार्च के आखिरी सप्ताह में होने के साथ इसका फाइनल मुकाबला मई के आखिरी सप्ताह में खेला जाएगा।

Advertisement