BCCI 2021-22 के घरेलू सीजन में 13 टूर्नामेंट और 1054 मैचों का करेगा आयोजन

28 सितंबर से शुरू होगा घरेलू सीजन।

Advertisement

BCCI. (Photo by Aniruddha Chowhdury/Mint via Getty Images)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 2021-22 के घरेलू क्रिकेट सीजन में 13 टूर्नामेंट का आयोजन करेगा और इस दौरान 1054 मैच खेले जाएंगे। एपेक्स काउंसिल के सदस्यों और BCCI के बीच हुई वर्चुअल मीटिंग के बाद इस फैसले की पुष्टि की गई। इसको लेकर जानकारी देते हुए बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि यह एक बड़ा अभ्यास है जिसे BCCI ने शुरू किया है और बायो बबल के तहत 1054 घरेलू मैच का आयोजन करवाना आसान नहीं होगा।

Advertisement
Advertisement

एपेक्स काउंसिल के नोट को लेकर क्या कहा गया?

28 अप्रैल से शुरू होने वाला ये घरेलू सत्र अगले साल 2 अप्रैल तक खेला जाएगा। इस दौरान सुरक्षित बायो बबल बनाने के लिए BCCI ने अपोलो हॉस्पिटल के साथ करार किया है। इसको लेकर बोर्ड के अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि “यह काम कितना बड़ा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 25 से अधिक शहरों में बायो-सिक्योर बबल बनाए जाएंगे और प्रत्येक शहर में कम से कम 220 कमरों वाले 75 से अधिक होटल होंगे।”

टूर्नामेंट शुरू होने से छह दिन पहले और फिर नॉकआउट राउंड से छह दिन पहले क्वारंटाइन के चलते समय की कमी को देखते हुए ईरानी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी जैसे कुछ टूर्नामेंट को बाहर करना पड़ा है। एपेक्स काउंसिल द्वारा जारी किए गए नोट में ये भी कहा गया है कि “बीसीसीआई का घरेलू सीजन भारतीय क्रिकेट की रीढ़ है। हजारों खिलाड़ी विभिन्न टूर्नामेंट और आयु वर्ग में खेलते हैं। घरेलू क्रिकेट भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी तैयार करने का आधार है।”

कोरोना महामारी के कारण BCCI पिछले सीजन बहुत सीमित मात्रा में घरेलू क्रिकेट का आयोजन करने में सक्षम रहा था। मौजूदा सीजन में कोरोना महामारी की स्थिति में काफी सुधार हुआ है और टीकाकरण की प्रक्रिया जोरों पर है। देश में लगभग सभी चीजें खुल रही हैं और देश के अधिकतकर हिस्सों में घरेलू यात्रा की परमिशन है।

नोट में आगे कहा गया है कि “बीसीसीआई पुरुष और महिला वर्ग दोनों के लिए 2021-2022 के लिए पूर्ण घरेलू सीजन की मेजबानी करना चाहता है। नया सीजन जैव सुरक्षित वातावरण में उसी तरह खेला जाएगा जैसे पिछले सालों में किया गया था।”

2021-22 के घरेलू सीजन के लिए टूर्नामेंट

इस सीजन बीसीसीआई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी, मेन्स स्टेट ए वन डे, कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी, वीनू मांकड़ ट्रॉफी, मेन्स अंडर-19 वनडे चैलेंजर, कूच बिहार ट्रॉफी (मल्टी डे), सीनियर महिला टी-20 लीग, सीनियर महिला वनडे लीग, सीनियर महिला वनडे चैलेंजर ट्रॉफी, महिला अंडर-19 वनडे लीग और महिला अंडर-19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन करेगा।

Advertisement