घरेलू खिलाड़ियों की मैच फीस को बढ़ाने की तैयारी में BCCI - क्रिकट्रैकर हिंदी

घरेलू खिलाड़ियों की मैच फीस को बढ़ाने की तैयारी में BCCI

BCCI ने घरेलू खिलाड़ियों की मैच फीस को बढ़ाने का फैसला किया है। जिसमें 20 ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 60 हजार रुपए तो वहीं इससे कम मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 45 हजार रुपए मैच फीस दी जाएगी।

BCCI
BCCI. (Photo Source: Twitter)

कोरोना महामारी के कारण पिछले साल रणजी ट्रॉफी रद्द होने के बाद से लगातार घरेलू खिलाड़ियों की मदद की मांग देखने को मिल रही थी जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपना खजाना खोलने की तैयारी करने का फैसला कर लिया है। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली, उपाध्यक्ष राजवी शुक्ल, सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल के बीच हुई मीटिंग में फैसला लिया गया कि घरेलू खिलाड़ियों की मैच फीस को बढ़ाया जाएगा।

इस पर BCCI पदाधिकारी ने कहा कि अभी एक प्रस्ताव आया है और उस पर सभी की सहमति मिलने के पूरे आसार हैं क्योंकि पिछला घरेलू सत्र खराब हो जाने के बाद हम सभी खिलाड़ियों को मुआवजा देने पर भी काम कर रहे हैं। हमने 2021-22 सत्र के लिए भी एक योजना बनाई हैं जिसमें घरेलू क्रिकेट में रणजी, विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में फीस बढ़ाने का भी प्रस्ताव है।

35 से 60 हजार रुपए की जा सकती मैच फीस

घरेलू खिलाड़ियों की मैच फीस का जो प्रस्ताव तैयार किया गया है, उसमें जिन खिलाड़ियों ने 20 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं, उन्हें अगले सत्र से 35 हजार की जगह 60 हजार रुपए प्रति दिन देने का फैसला किया गया है। वहीं, 20 से कम मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 45,000 रुपए प्रति दिन मिलेंगे। यह पहली बार हो रहा कि घरेलू क्रिकेट में पुरुष टीम के खिलाड़ियों को मैच खेलने के आधार पर फीस मिलेगी।

BCCI के अनुसार, घरेलू क्रिकेटरों को इससे काफी लाभ होगा और हम जल्द ही प्रस्ताव को फाइनल भी कर देंगे। गौरतलब है कि अभी पुरुष खिलाड़ियों को प्रति दिन 35 हजार रुपए मैच फीस मिलती है। इसके अलावा सत्र के बीच में किसी भी खिलाड़ी के 20 मैच पूरे हो जाते हैं, तो उसे भी 60 हजार रुपए प्रति दिन मैच फीस मिलने लगेगी। BCCI 2021-22 के घरेलू सत्र को 1 अक्टूबर से शुरू करने पर विचार कर रही है, जिसपर अंतिम फैसला लिया जाना अभी बाकी है।

close whatsapp