‘आक्रामक खेलें’ ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स को काउंटर करने के लिए इरफान पठान की विराट कोहली को अहम सलाह
9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाएगा।
अद्यतन - फरवरी 3, 2023 6:56 अपराह्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू होने के लिए एकदम तैयार है। लेकिन इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और टी-20 विश्व कप विजेता खिलाड़ी इरफान पठान ने विराट कोहली को अहम सलाह दी है।
इरफान पठान का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन और एश्टर एगर जैसे स्पिन गेंदबाजों को काउंटर करने के लिए कोहली को आक्रामक रुख अपनाना चाहिए। बता दें कि नाथन लियोन पिछले कुछ समय से बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं व उनके भारतीय उपमहाद्वीप में रिकाॅर्ड भी शानदार हैं।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली स्पिन गेंदबाजी के सामने बल्लेबाजी करते हुए काफी असहज दिख रहे थे। चार टेस्ट पारियों में विराट के बल्ले से मात्र 45 रन ही निकले थे और इस सीरीज के दौरान विराट का विकेट हरेक बार स्पिनर ने ही निकाला था।
इरफान की कोहली को अहम सलाह
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक बात-चीत में इरफान पठान ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। इरफान ने कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली ने मन में एक बात जरूर याद रखेंगे कि वह नाथन लियोन और एश्टन एगर का सामना कैसे करने जा रहे हैं।
इरफान पठान ने आगे कहा, विराट पिछले काफी समय से स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी करने में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही एक चीज जो मुझे लगती है कि वह पर्सनली खुद प्रयास करेंगे कि वह स्पिन के खिलाफ थोड़े और आक्रामक हों, क्योंकि इसकी वजह से विराट का स्ट्राइक रेट कम हो गया है।
मुझे पता है कि हम टेस्ट क्रिकेट के बारे में बात कर रहें हैं, लेकिन कुछ मौंको पर उसे आक्रामक रुख अपनाना चाहिए। क्योंकि आप नाथन लियोन जैसे गेंदबाज का सामना करने जा रहे हैं जो अपनी लाइन, लेंथ और उछाल भरी गेंदबाजी के लिए जाना जाता है।