चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज-
AUS vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुने जाने के बाद Matt Renshaw का बड़ा बयान आया सामने
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कैमरन बेनक्राॅफ्ट और मार्कस हैरिस के बजाए मैट रेनशाॅ को वरीयता दी गई है।
अद्यतन - जनवरी 11, 2024 12:53 अपराह्न
साल 2023 के मध्य में ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर (David Warner) ने टेस्ट किकेट को अलविदा कहने के बाद कही थी। तो वहीं हाल में ही वह पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में हुए तीसरे टेस्ट मैच के बाद रेड बाॅल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।
दूसरी ओर, वाॅर्नर के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद उन्हें इस फाॅर्मेट में कौन रिप्लेस करेगा, इस बात को लेकर क्रिकेट जगत में काफी चर्चा देखने को मिली थी। इसके अलावा वाॅर्नर ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में मार्कस हैरिस का नाम सुझाया था।
इसके अलावा कैमरन बेनक्राॅफ्ट और मैट रेनशाॅ के नाम पर भी काफी चर्चा देखने को मिली थी। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट ने कैमरन बेनक्राॅफ्ट और मार्कस हैरिस के बजाए रेनशाॅ पर विश्वास दिखाया है। तो वहीं अब ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होने पर उन्होंने अपने दिल की बड़ी बात कही है।
मैच रेनशाॅ ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि टेस्ट टीम में अपनी वापसी पर मैट रेनशाॅ ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार कहा- फिलहाल अच्छा लग रहा है और इसके लिए काफी मेहनत लगी है। हालांकि, जब से डेवी (डेविड वाॅर्नर) ने रिटायरमेंट की घोषणा की थी, तो उसके बाद से मेरे लिए 6 महीने अजीब हो गए हैं। लेकिन इस दौरान मैंने अपने खेल का लुत्फ उठाने की पूरी कोशिश की है।
रेनशाॅ ने आगे कहा- टीम में वापसी मेरे लिए बड़ी बात है। एक बात में मेरे दिमाग में घूम रही है कि जब मैं अपने खेल का लुत्फ उठाता हूं तो मैं बेस्ट क्रिकेट खेलता हूं। लेकिन ये भी सच है कि लोग आते हैं और चले जाते हैं। क्रिकेट भी ऐसा ही है, पर मैंने अपने खेल का आनंद लेने की कोशिश की है। फिर चाहे यह ऑस्ट्रेलिया ए, प्रधानमंत्री एकादश, क्वींसलैंड या फिर काउंटी क्रिकेट के लिए हो।
ये भी पढ़ें- Dinesh Karthik को Michael Vaughan से मिला एक नया नाम, पढ़ें पूरी खबर
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो