IPL 2024 में खेलता हुआ दिखेगा ऑस्ट्रेलिया का ये घातक गेंदबाज, इससे पहले RCB के लिए...... - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024 में खेलता हुआ दिखेगा ऑस्ट्रेलिया का ये घातक गेंदबाज, इससे पहले RCB के लिए……

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं मिचेल स्टार्क।

Australia Cricket Team. (Image Source: Getty Images)
Australia Cricket Team. (Image Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आईपीएल में अपनी वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, वह निश्चित रूप से अगले साल आईपीएल में खेलेंगे। स्टार्क ने इस लीग में आखिरी बार आठ साल पहले खेला था।

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वापसी के लिए अपनी रुचि दिखाई है। वो आईपीएल में खेलकर 2024 में वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारी करेंगे। उनका मानना है कि, आईपीएल उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए सही मंच प्रदान करेगा।

स्टार्क, जिन्होंने आखिरी बार 2015 में आईपीएल खेला था, उन्होंने वापसी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह निश्चित रूप से अगले साल आईपीएल में जा रहे हैं क्योंकि उन्हें लीग में आखिरी बार खेले हुए आठ साल हो गए हैं।

IPL 2024 में खेलते हुए दिखेंगे मिचेल स्टार्क

स्टार्क ने विलो टॉक क्रिकेट पॉडकास्ट के साथ एक विशेष बातचीत में कहा, “देखिए, आठ साल हो गए हैं। मैं निश्चित रूप से अगले साल वापस जा रहा हूं।”ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए दो सीज़न में 27 मैच खेले हैं। इसके बाद 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें चुना था, लेकिन चोट के कारण उन्हें हटना पड़ा।

मिचेल स्टार्क ने टी20 विश्व कप की तैयारी के तौर पर आईपीएल के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि, “तो यह देखने का एक अच्छा मौका है कि अगर किसी की आईपीएल में दिलचस्पी है, तो टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखें। और अगले साल इस सीजन में कुछ ज्यादा मुकाबले नहीं होंगे इसलिए मुझे लगता है कि यह अपना नाम डालने का एक सही मौका है।”

गौरतलब है कि स्टार्क का नाम ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार है। उन्होंने अभी तक 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 73 विकेट लिए हैं। वहीं वे 82 टेस्ट मैचों में 333 विकेट ले चुके हैं। स्टार्क ने इस फॉर्मेट में 18 बार चार-चार विकेट लिए हैं। टेस्ट में उनके नाम 14 पांच विकेट हॉल मौजूद है। स्टार्क ने 110 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 219 विकेट लिए हैं। स्टार्क का घरेलू मैचों में भी प्रभावी प्रदर्शन रहा है। वे लिस्ट ए में 295 विकेट और फर्स्ट क्लास में 509 विकेट ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें: पूर्व बैटिंग कोच ने बताई ODI फॉर्मेट में SKY की सबसे कमजोरी

close whatsapp
3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2023 में जगह मिलनी चाहिए थी 5 खिलाड़ी जिन्होंने 1 IPL की टीम के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन IPL 2024: ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को RCB करेगी टारगेट IPL 2024 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर मुंबई इंडियंस पानी की तरह बहाएगी पैसा 5 खिलाड़ी जो T20I डेथ ओवरों में करते हैं सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी IPL 2024: ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के जेब में बचे हैं इतने करोड़- साल 2023 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी IPL 2024: फ्रेंचाइजियों ने इन 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखें लिस्ट IPL 2024: इन 10 खिलाड़ियों को रिलीज कर फ्रेंचाइजियों ने कर दी बड़ी गलती मुंबई इंडियंस के हुए हार्दिक पांड्या..! गुजरात टाइटंस के लिए ऐसा रहा प्रदर्शन