IND vs ENG: रिवर्स स्कूप लगाने में आउट हुए जो रूट को लेकर बेन डकेट ने कह दी बड़ी बात

जो रूट के लिए बल्ले से यह सीरीज अभी तक कुछ खास नहीं रहा है।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Joe Root (Photo Source: Twitter)

जो रूट (Joe Root) ने राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह के खिलाफ रिवर्स स्कूप शॉट खेलते हुए अपना विकेट गंवाया, जिसके बाद से वह चर्चा में हैं। कई दिग्गजों ने उनकी इस शॉट के लिए आलोचना भी की। वहीं अब उनके साथी खिलाड़ी बेन डकेट (Ben Duckett) जो रूट के बचाव में उतरे हैं और उन्होंने कहा कि जब यह शॉट काम कर रहा था तो लोग आलोचना नहीं कर रहे थे।

आपको बता दें कि जो रूट (Joe Root) तीसरे दिन आउट होने वाले पहले खिलाड़ी थे। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ रिवर्स स्कूप खेला, लेकिन असफल रहे और यशस्वी जायसवाल ने उनका एक शानदार कैच लपका। उनके आउट होते ही विकेटों की पतझड़ शुरू हो गई और एक वक्त 2 विकेट गंवाकर 224 रन बनाने वाली इंग्लैंड की टीम 319 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारत को 126 रनों की बढ़त हासिल हुई।

दिन का खेल समाप्त होने के बाद बेन डकेट (Ben Duckett) ने जो रूट के आउट होने को साधारण बताया और कहा कि यह सिर्फ एक आउट होने का रुटीन तरीका था। इसका विश्लेषण करना सही नहीं है।

उन्होंने कहा कि, जो रूट (Joe Root) एक सनकी है और वह ऐसे काम करते हैं जो हममें से बहुत से लोग नहीं कर सकते। मेरी नजर में वह आउट ड्राइव खेलने पर आउट होने जैसा ही है। वह रिवर्स स्कूप बहुत अच्छा खेलते हैं और मुझे यकीन है कि बहुत से लोगों ने इसकी आलोचना नहीं की, जब समर में यह काम करता था।

पांच पारियों में 14 की औसत से बनाए 70 रन

बता दें कि जो रूट के लिए बल्ले से यह सीरीज अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने अभी तक सीरीज में एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है। रूट ने पांच पारियों में 14 की औसत से 70 रन बनाए हैं।

बेन डकेट (Ben Duckett) ने यह भी स्वीकार किया कि भारत की शानदार रणनीति के सामने इंग्लैंड का आक्रामक रवैया कारगर नहीं रहा। उन्होंने कहा कि भारत ने आज शाम जिस तरह से खेला, आपको उसका श्रेय देना होगा। मुझे लगा कि हमने कल रात शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन आज सुबह उन्होंने हमें कुछ करने नहीं दिया और वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। हम अटैक कर रहे थे, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।

 

 

Advertisement