World Cup 2023 के बाद लंबे समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेंगे Ben Stokes, खुद दी जानकारी

Ben Stokes ने कहा कि, मैं जानता हूं कि क्या होने जा रहा है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस बात को बताने का यह सही समय है कि मैं क्या करने जा रहा हूं।

Advertisement

Ben Stokes (Image Credit- Twitter)

भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में एक दिवसीय विश्व कप (ODI World Cup 2023) खेला जाएगा। इस ख़िताब को जीतने के लिए सभी टीमें अभी से ही तैयारियों में लगी हुई है। वहीं इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल इंग्लिश टीम के खिलाड़ी बेन स्टोक्स लंबे समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक ले सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें इस बात की जानकारी खुद बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने दी है। दरअसल वह आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अपने घुटने का ऑपरेशन करवा सकते हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें पूरी तरह से रिकवर होने में लंबा समय लग सकता है।

ऐसे में बेन स्टोक्स अगले साल भारत के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी मिस कर सकते हैं। बता दें क्रिकेट की दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडरों में से एक बेन स्टोक्स को घुटने की चोट के कारण कुछ मैचों में गेंदबाजी करने में काफी परेशानी हुई। फिलहाल वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी खेलते नजर आएंगे।

मुझे नहीं लगता कि इस बात को बताने का यह सही समय है- बेन स्टोक्स

बता दें एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में बेन स्टोक्स ने इस बात की जानकारी दी। दरअसल उनका कहना है कि, वह विश्वकप के बाद अपने घुटने का ऑपरेशन करवाने का प्लान बना रहे हैं हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी।

दरअसल बेन स्टोक्स ने कहा कि, मैं जानता हूं कि क्या होने जा रहा है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस बात को बताने का यह सही समय है कि मैं क्या करने जा रहा हूं। हालांकि मैं कुछ एक्सपर्टस से बात कर रहा हूं। हमारा एक प्लान है। दरअसल विश्वकप के बाद हमारे पास एक अच्छा प्लान है जिस पर हम अमल कर सकते हैं। मैं अगले समर सेशन में एक ऑल राउंडर के तौर पर खेलना चाहता हूं। मेरी प्लानिंग इन सर्दियों में विश्व कप में खेलना और उसके बाद घुटने की समस्या से निजात पाना है।

यहां पढ़ें: Asian Games 2023: धोनी का ‘चेला’ करेगा एशियन गेम्स में खेला, यकीन नहीं होता तो आप खुद देख लो ये वीडियो

Advertisement