विश्व कप से पहले इंग्लैंड की टीम को लगा करारा झटका, बेन स्टोक के नाम अनचाहा रिकार्ड

Advertisement

Ben Stokes of England looks on. (Photo by Anthony Au-Yeung/Getty Images)

आईसीसी विश्व कप का आयोजन इस बार 30 मई से इंग्लैंड में होने जा रहा है। इस बार मेजबान देश इंग्लैंड विश्व कप का प्रबल दावेदार है। पिछले वर्ष इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है।इससे वहां के खिलाड़ियों का मनोबल काफी ऊंचा है। इन खिलाड़ियों का दावा है कि इस बार इंग्लैंड अपने अभूतपूर्व प्रदर्शन के दम पर विश्व कप जीतने में कोई गुंजाइश नहीं छोड़ेगा लेकिन इंग्लैंड की टीम वर्तमान समय में वेस्ट इंडीज के दौरे पर है।

Advertisement
Advertisement

हार के लिए माना जा रहा है जिम्मेदार ये खिलाड़ी

दूसरे वनडे मैच में वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को किनारे पर पहुंच कर हरा दिया। जिस तरह से हराया है उसके लिये इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक को जिम्मेदार माना जा रहा है। बेन स्टोक ने लंबे अरसे के बाद टीम की ओर से ऐसा अनचाहा रिकार्ड ही नहीं बनाया बल्कि वेस्ट इंडीज को जीत का तोहफा भेंट कर दिया। इसके लिए उनकी आलोचना भी हो रही है।

वेस्ट इंडीज ने इस तरह से इंग्लैंड के हाथों छीनी जीत

वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार मानी जाने वाली इंग्लैंड को वेस्ट इंडीज में मनोवैज्ञानिक रूप से उस समय करारा झटका लगा था जब वेस्ट इंडीज ने पहले दो टेस्ट मैचों में करारी हर देकर शिकस्त कर दिया था। उसके बाद तीसरा मैच इंग्लैंड बमुश्किल बचा पाया था। अब वनडे मैचों की सीरीज चल रही है। पहला वनडे मैच इंग्लैंड ने जीत लिया था लेकिन दूसरा वनडे मैच वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड के हाथों से जीत छीन ली।

बेन स्टोक के नाम दर्ज हुआ ये रिकार्ड

दूसरे वनडे मैच में बेन स्टोक ने नो बॉल फेंक को टीम को हरवा दिया। यह अनचाहा रिकार्ड उनके नाम पर दर्ज हो गया। इंग्लैंड की टीम की ओर से दो साल बाद ऐसी बॉल फेंकी गई। यह वाकया पहली पारी के 48 वें ओवर का है जब शिमरोन हेटमेयर बल्लेबाजी कर रहे थे। इस नो बॉल पर हेटमेयर ने एक रन चुराया। उसके बाद मिली फ्री हिट में भी सिंगल बटोर कर टीम को जीत दिला दी। उल्लेखनीय है कि वनडे इतिहास में इंग्लैंड की तरफ से 11 हजार गेंदों के बाद किसी गेंदबाज ने लाइन की नो बॉल फेंकी है।

Advertisement