मजेदार घटना: बेन स्टोक्स आउट होकर ड्रेसिंग रूम पहुंच गए, लेकिन उन्हें फिर से बैटिंग के लिए बुलाया गया

Advertisement

Ben Stokes (Photo by Stu Forster/Getty Images)

वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में एक मजेदार घटना घटी। इंग्‍लैंड की पारी का 70वां ओवर वेस्‍टइंडीज के अल्‍जारी जोसफ डाल रहे थे। इस ओवर की आखिरी गेंद जो कि शॉर्ट गेंद थी जिस पर बेन स्‍टोक्‍स ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन उनका कैच लपक लिया गया।

Advertisement
Advertisement

कैच बिलकुल सफाई से लिया गया था। कोई गुंजाइश नहीं थी। स्टोक्स निराश हो गए। स्टोक्स ने उस समय 88 बॉल में 52 रन बनाए थे। वे पैवेलियन लौट गए। स्टोक्स के आउट होने के बाद जॉनी बेयरस्टो मैदान में पहुंच गए।

इसी बीच न जाने क्यों अंपायर को कुछ शंका हुई। तीसरे अंपायर ने गेंद जांच करने का फैसला किया। शंका सच साबित हुई। गेंद नोबॉल निकली। स्टोक्स ड्रेसिंग रूम पहुंच कर पैड उतारने वाले थे, लेकिन फिर कुर्सी पर बैठ गए। तभी मैदान से बाहर गए स्‍टोक्‍स को वापस बुलाया गया। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

शायद क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब कोई बल्‍लेबाज आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गया व दूसरा बल्‍लेबाज क्रीज पर आ गया हो और ड्रेसिंग रूम गए बल्लेबाज को वापस बुलाया गया हो। तीसरे टेस्‍ट मैच के पहले दिन अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) के एक बदले हुए नियम ने स्‍टोक्‍स को आउट होने से बचा लिया। इसके बाद स्टोक्स ने 63 नाबाद रन बना लिए और अभी भी वे खेल रहे हैं।

मैच का हाल
वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी सौंपी। इंग्लैंड ने पहले दिन 4 विकेट खोकर 231 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के 109 रन पर 4 विकेट हो गए थे। इसके बाद जोस बटलर और बेन स्टोक्स ने स्थिति संभाली। बटलर 67 और स्टोक्स 62 रन पर नाबाद हैं। वेस्ट इंडीज तीन मैचों की सीरिज में 2-0 से आगे है।

Advertisement