बेन स्टोक्स ने अपने फैसले से किया सबको हैरान, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से खुद को किया बाहर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 2 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा।

Advertisement

Ben Stokes (Image Credit- Twitter X)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से हो रही है और इस शानदार टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले इंग्लैंड फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से खुद को बाहर कर दिया है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल बेन स्टोक्स खुद को पूरी तरह से फिट रखना चाहते हैं ताकि वो ऑलराउंडर के रूप में भविष्य में खेल सके। बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2024 2 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा। तमाम टीमें भी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रही है। हालांकि इंग्लैंड टीम को बेन स्टोक्स की कमी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी खलने वाली है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था और इस सीजन को इंग्लैंड ने अपने नाम किया था।

इंग्लैंड की इस जीत में बेन स्टोक्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मेलबर्न में खेले गए 2022 सीजन के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड को 138 रनों की जरूरत थी और बेन स्टोक्स ने इस मैच में 49 गेंदों में 52 रनों की बहुमूल्य पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की ओर से कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

बेन स्टोक्स ने ईसीबी के साथ अपने इंटरव्यू में कहा कि, ‘मैं काफी कड़ी मेहनत कर रहा हूं और अपनी गेंदबाजी की फिटनेस को काफी अच्छा कर रहा हूं ताकि क्रिकेट के सभी प्रारूपों में ऑलराउंडर की तरह खेल सकूं। इंडियन प्रीमियर लीग और वर्ल्ड कप से मैं खुद को इसीलिए बाहर कर रहा हूं क्योंकि इससे मुझे थोड़ा समय मिलेगा और मैं ऑलराउंडर के रूप में भविष्य में इंग्लैंड की ओर से खेल पाऊंगा।’

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बेन स्टोक्स ने किया खुद को बाहर

बेन स्टोक्स ने आगे कहा कि, ‘हाल ही में जो हमने भारत का दौरा किया था उसमें यह देखा गया था कि अपने घुटने की सर्जरी के बाद मैंने लगभग 9 महीनों तक गेंदबाजी नहीं की थी। गर्मियों के टेस्ट से पहले मैं डरहम की ओर से काउंटी चैंपियनशिप में खेलने के लिए बेताब हूं।’

हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। बेन स्टोक्स का प्रदर्शन इस टेस्ट सीरीज में काफी निराशाजनक रहा था।

Advertisement