PAK vs ENG: टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले बेन स्टोक्स ने दिखाई दरियादिली, मैच फीस बाढ़ पीड़ितो को करेंगे दान 

पाकिस्तान के खिलाफ 1 दिसंबर से शुरू हो रही है टेस्ट सीरीज।

Advertisement

image credit-Getty Images

इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने एक बार दिल जीत लेने वाला काम किया है। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले बेन स्टोक्स ने ऐसा काम कर दिया है कि क्रिकेट फैंस उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान मिलने वाली मैच फीस को पाकिस्तान के बाढ़ राहत अभियान में दान करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि स्टोक्स ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म ट्विटर के जरिए दी है।

स्टोक्स ने जीता फैंस का दिल

गौरतलब है कि 17 साल बाद इंग्लैंड किसी टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर आई है और इस सीरीज के शुरू होने से पहले ट्विटर पर स्टोक्स ने एक पोस्ट कर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है।

बेन स्टोक्स ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि मेरे लिए यह खुशी की बात है कि मैं पहली बार एक ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान में हूं। 17 साल बाद बतौर टेस्ट टीम यहां आना उत्साहित करने वाला है। एक किसी खास ग्रुप का समर्थन करना एक जिम्मेदारी का एहसास लग रहा है।

साल के शुरू में पाकिस्तान में बाढ़ और इससे आई तबाही को देखना कष्टदायी है। इसकी वजह से इस देश और यहां के लोगों पर गहरा प्रभाव डाला है। इस खेल ने मुझे जीवन में बहुत कुछ दिया है और मुझे लगता है कि यह ठीक होगा जब मैं इसको कुछ वापस दूं, जो क्रिकेट से थोड़ा अलग हो।

इसलिए मैं इस दौरे पर मैच फीस बाढ़ पीड़ितों को दूंगा। उम्मीद है कि यह मदद पाकिस्तान में प्रभावित लोगों को फिर से खड़े होने में मदद पहुंचाएगा।

3 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम-

बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फोक्स, विल जैक, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड और रेहान अहमद।

Advertisement