RCB महिला टीम के WPL ट्रॉफी जीतने पर पागलों की तरह नाचें बेंगलुरू फैंस, देर रात जश्न का वीडियो वायरल

WPL 2024 का फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB-W) महिला टीम ने जीता तो बेंगलुरू फैंस ने सड़कों पर मनाया जश्न।

Advertisement

Fan celebrating RCB trophy win (Photo Source: X)

भारतीय फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है, आप सोचेंगे की ऐसा क्या हुआ? आपको तो पता ही होगा की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम ने WPL 2024 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया है। WPL के पहले सीजन में स्मृति मंधाना और उनकी टीम के लिए टूर्नामेंट बेहद ही शर्मनाक रहा था। टीम को बस 1 मैच जीतने पर 2 पॉइंट्स मिले थे। लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और RCB-W की टीम टूर्नामेंट में शुरुआत से ही अपने मैचों में दबदबा बनाए रखे हुए थे।

Advertisement
Advertisement

RCB का ट्रॉफी जीतना कोई मामूली बात नहीं है। कई सालों से आईपीएल में मेन्स टीम यह कारनामा नहीं कर पाई है लेकिन महिला टीम ने यह कारनामा दूसरे ही सीजन में कर दिखाया और ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया। फैंस RCB टीम के पास एक ट्रॉफी देखने को काफी बेताब थे। और जैसे ही महिला टीम ने फाइनल मुकाबला जीता फैंस खुद को रोक नहीं पाए और बेंगलुरू के सड़कों पर भारी मात्रा में फैंस इकठ्ठा होकर जोर-जोर से नारे लगाने लगे।

सोशल मीडिया पर इसके अनगिनत वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें फैंस को टीम की शानदार सफलता पर खुशी मनाते देखा गया। इसके अलावा, यह जीत बेंगलुरु के लिए विशेष महत्व रखती है, जो इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत के बाद से सफलता का बेसब्री से इंतजार कर रही है, जहां पुरुष टीम तीन मौकों पर फाइनल में पहुंचने के बावजूद अभी तक खिताब सुरक्षित नहीं कर पाई है।

देखें बेंगलुरू फैंस का जश्न मनाते वीडियो 

RCB-W ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में किया कमाल 

WPL 2024 के फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो एक गलती साबित हुई। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को जीत के लिए 114 रनों का लक्ष्य दिया, जवाब में आरसीबी ने 3 गेंद और 8 विकेट शेष रहते हुए आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

यहाँ देखें- महिला प्रीमियर लीग अवॉर्ड विनर लिस्ट 

Advertisement