2018 में टी-20 लीग क्रिकेट में रही इन क्रिकेटर्स की धूम

Advertisement

IPL 2018 champions Chennai Super Kings. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)

2018 टी-20 लीग क्रिकेट के लिए बेहतरीन वर्ष रहा। पूरी दुनिया में क्रिकेट के इस फॉर्मेट को पसंद किया गया। क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर्स ने इसमें अपनी चमक बिखेरी। बिग बैश से लीग क्रिकेट का कैलेंडर ईयर शुरू हुआ और आईपीएल, सीपीएल जैसे टूर्नामेंट्स ने साल भर लीग क्रिकेट की लोकप्रियता को बरकरार रखा। पाकिस्तान सुपर लीग 2018 के माध्यम से पाकिस्तान में भी क्रिकेट दोबारा लौट आया।

Advertisement
Advertisement

टी-20 लीग की व्यूवरशिप में भी इस बार काफी बढ़ोतरी देखने को मिली। गेंद से छेड़छाड़ मामले के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने ग्लोबल 20 कनाडा में अपनी चमक बिखेरी। अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में इस बार कई रिकॉर्ड टूटे और इस वजह से यहां के खिलाड़ियों में अन्य टीमों की दिलचस्पी भी बढ़ी। आइए जानते हैं इन टी 20 लीग टूर्नामेंट्स की बेस्ट इलेवन के बारे में….

इंडियन प्रीमियर लीग : केन विलियमसन, जोस बटलर, केएल राहुल, अंबाती रायुडू, ऋषभ पंत, एमएस धोनी (कप्तान) (विकेटकीपर), राशिद खान, एंड्रयू टाय, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, कुलदीप यादव।

अफगानिस्तान प्रीमियर लीग : क्रिस गेल, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), दरविश रसूली, रयान टेन डोएशेट, लॉरी इवांस, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, करीम जनत, इसुरु उदाना, सईद शिरजाद, कैस अहमद।
बिग बैश लीग : डी’अर्सी शॉर्ट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन व्हाइट, ग्लेन मैक्सवेल, ट्रैविस हेड (कप्तान), टॉम कूपर, डीजे ब्रावो, राशिद खान, जोफ्रा आर्चर, एंड्रयू टाय, बेन लॉफलिन।

MSL. (Photo Source: Twitter)

मज़ांसी सुपर लीग : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीज हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डूसन, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), एबी डिविलियर्स, कैमरन डेलपोर्ट, डीजे ब्रावो, जीवन मेंडिस, बेयूर हेंड्रिक, डुआन ओलीवियर, लुथो सिपामला।

पाकिस्तान सुपर लीग : ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), कामरान अकमल, शेन वॉटसन, बाबर आज़म, कॉलिन इनग्राम, शोएब मलिक, लियाम डॉसन, शाहिद अफरीदी (कप्तान), फहीम अशरफ, वहाब रियाज, मोहम्मद सामी।

कैरेबियन सुपर लीग : ग्लेन फिलिप्स, कॉलिन मुनरो, शिमरोन हेटिमर, डेरेन ब्रावो, किरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), डीजे ब्रावो (कप्तान), इमरान ताहिर, फवाद अहमद, ओसाने थॉमस, अली खान।

ग्लोबल टी-20 कनाडा : लेंडल सिमंस, एंटोन डेविच, शेरफेन रदरफोर्ड, रासी वैन डेर डूसन, निकोलस पूरण (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल (कप्तान), फैबियन एलन, शेल्डन कॉटेल, फवाद अहमद, लसिथ मलिंगा, पीटर सिडल।
विटेलिटी टी 20 ब्लास्ट : इयान बेल, आरोन फिंच, एलेक्स डेविस (विकेटकीपर), ल्यूक राइट, लॉरी इवांस (कप्तान), कोरी एंडरसन, डैनियल क्रिश्चियन, जेरोम टेलर, नाथन रिमिंगटन, मैट पार्किंसन, पैट ब्राउन।

Advertisement