मेग लेंनिंग को पछाड़कर बेथ मूनी ने फिर से हासिल किया पहला स्थान, रेणुका सिंह पहली बार टॉप 20 में, देखें ताजा ICC महिला टी-20 खिलाड़ी रैंकिंग
बेथ मूनी ने अपने टी-20 करियर में अब तक 3 बार पहले स्थान पर पहुंच चुकी हैं।
अद्यतन - अगस्त 9, 2022 4:22 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बेथ मूनी ने ताजा ICC महिला टी-20 खिलाड़ी रैंकिंग में पहला स्थान फिर से हासिल कर लिया है। बता दें, अभी 2 हफ्ते पहले ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग ने पहला पायदान हासिल किया था।
हाल ही में खेले गए राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के फाइनल मुकाबले में मूनी ने भारत के खिलाफ 41 गेंदों में 61 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को स्वर्ण पदक जिताया। वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी। उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में 179 रन बनाए।
मूनी ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ 70* रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ 36 रन की पारी खेलते हुए लेनिंग को 18 अंको से पछाड़कर 743 रेटिंग अकों के साथ यह स्थान फिर से हासिल किया। इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने टी-20 करियर में 3 बार पहला स्थान हासिल किया है। पहली बार 8 मार्च 2020 से 21 मार्च 2021 तक, दूसरी बार 9 अक्टूबर 2021 से 26 जुलाई 2022 तक और अब यह तीसरी बार है।
मूनी की साथी ताहलिया मैक्ग्रा ने भी अपने अंको को बेहतरीन किया है। 14 मुकाबलों के बाद उनका बल्लेबाजी औसत 93.75 और गेंदबाजी औसत 13.66 का है जिसकी वजह से वो बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 5 पर हैं और ऑलराउंडर की सूची में 12वें स्थान पर हैं।
जेमिमा रोड्रिग्स ने भी धमाकेदार वापसी करते हुए बर्मिंघम में 146 रन बनाए जिसकी वजह से उन्हें सात पायदान का इजाफा हुआ और वो अब टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची में वापसी कर चुकी है।
रेणुका सिंह पहली बार टॉप 20 में
इंग्लैंड भले ही इस टूर्नामेंट में मेडल ना जीत पाई हो लेकिन उनके तीन गेंदबाजों ने ICC महिला टी-20 क्रिकेट गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप तीन स्थान हासिल किया है। पहले स्थान में सोफी एक्लेस्टोन हैं, वहीं कैथरीन ब्रंट ने सारा ग्लेन को पछाड़कर दूसरे पायदान पर आ गई हैं। ग्लेन को एक स्थान का झटका लगा है और वो तीसरे पायदान पर पहुंच गई हैं।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज रेणुका सिंह, राष्ट्रमंडल खेलों में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर थी। उन्होंने कुल 11 विकेट्स झटके। जिसकी वजह से वो पहली बार टॉप 20 में प्रवेश कर चुकी हैं। उनके अलावा दीप्ति शर्मा को भी बल्लेबाजों की सूची में दो पायदान का इजाफा हुआ है और वो अब 36वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
यहां पर क्लिक करके देखिए ICC महिला टी-20 की ताजा रैंकिंग