भैया ऐसा क्यों?, वेंकटेश अय्यर ने सुनाया एमएस धोनी की चालाकी का किस्सा

महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना 5वां आईपीएल खिताब जीता।

Advertisement

MS Dhoni and Venkatesh Iyer (Photo Source: Twitter)

हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना 5वां आईपीएल खिताब जीता। इस तरह सीएसके ने सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने के मुंबई के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वहीं धोनी संयुक्त रूप से बतौर कप्तान सबसे अधिक आईपीएल खिताब जीतने वाले कप्तान बन गए।

Advertisement
Advertisement

इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल मैच के एक घटना का खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने धोनी की कप्तानी की तारीफ की है। ऑलराउंडर ने एक घटना का जिक्र किया है जब सीएसके कप्तान एमएस धोनी की चतुराई भरी फील्ड प्लेसमेंट वह आउट हो गए।

मैंने पीछे मुड़कर देखा, फील्डर गलत जगह खड़ा है…- वेंकटेश अय्यर

राज शमानी के पॉडकास्ट पर बात करते हुए केकेआर के खिलाड़ी ने कहा, मैं बल्लेबाजी कर रहा था और मैंने एक शॉट खेला और शॉर्ट थर्ड मैन पर आउट हो गया। मैंने पीछे मुड़कर देखा, फील्डर गलत जगह खड़ा है, जहां फील्डर खड़े नहीं होते। मैंने मैच के बाद धोनी भाई से पूछा, भैया ऐसा क्यों?

इस पर उन्होंने कहा, जिस तरह से मैं बल्लेबाजी कर रहा था फील्डर फाइन पर होना चाहिए। इसलिए धोनी भाई ने ऐसी फील्डिंग सेट की थी। मैंने सोचा ‘वाह’, मैं क्यों इस तरह नहीं सोच पाया। इतनी जल्दी एंगल को समझना, पूरा क्रिकेट एंगल का खेल है। इसे पढ़ना मुझे लगता है कि उनकी सबसे बड़ी ताकत है।

एक और घटना का जिक्र करते हुए वेंकटेश ने कहा, मैं और एक खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहे थे। ऑफ साइड पर दो फील्डर थे एक शॉर्ट थर्ड मैन और दूसरा कवर पर। सब कुछ ठीक था, इससे पहले कि माही भाई ने एक फील्डर को बुलाया और उसे दूसरी तरफ खड़ा कर दिया।

अगली ही गेंद बिल्कुल वैसी ही गई और वह कैच आउट हो गया। उसका बैड लक हो सकता था लेकिन मैं सोच रहा था कि अगली ही गेंद पर ऐसा क्यों हुआ? यह 3-4 गेंद बाद भी हो सकता था, है ना?’ अचानक मुझे लगा ‘अरे यार! क्या दिमाग है इस आदमी के पास।

बता दें कि वेंकटेश अय्यर आईपीएल में अब तक 36 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 956 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक भी है। यह शतक 16वें संस्करण में मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगाया था। वह भारत के लिए अब तक 2 वनडे और 9 टी-20 भी खेल चुके हैं, लेकिन ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं।

ये भी पढ़ें-गेंद और बल्ला छोड़ वेंकटेश अय्यर सोशल मीडिया पर ठुमके लगा रहे हैं भाई इन दिनों

Advertisement