भारत बंद के दौरान जाम में फंसे भुवनेश्वर कुमार, फ्लाइट भी छूटी

Advertisement

Bhuvneshwar Kumar. (Photo Source: Twitter)

सोमवार को भारत बंद के दौरान जहाँ देश भर में कई जगहों पर हिंसा हुई जिसमें 10 लोगो की मौत भी हो गई. लोग sc-st कानून के विरोध में नजर आए और प्रदर्शन किया. लेकिन इस बंद के दौरान भारतीय टीम के भुवनेश्वर कुमार भी फंस गए. जाम में फंसे होने के कारण उनका फ्लाइट भी छूट गया.मेरठ रोड में जाम की वजह से भुवी अपने परिवार के साथ जाम फंस गए और हैदराबाद नही जा सके.

Advertisement
Advertisement

दरसअल भारतीय खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में भाग लेने के लिए हैदराबाद जा रहे थे. भुवनेश्वर कुमार अपने परिवार के साथ गाड़ी से निकले थे लेकिन उनकी गाड़ी भारत बंद के जाम में फंस गई जिसकी वजह से भुवनेश्वर की फ्लाइट छूट गई. लेकिन भुवी को जाम में फंसे देख एक सिख परिवार ने भवनेश्वर को परेशान देख उन्हें और उनके परिवार को अपने घर ले गए. और उन्ही थोड़ा आराम करने को कहा. फिर वहां से भवनेश्वर और उनके परिवार को गुरुद्वारा ले गए. जहाँ गुरुद्वारा में उन्हें यूपी सिख मिशन के प्रभारी ब्रजपाल सिंह ने उन्हें सिरोपा भी सौंपा.

वही जब भारत बंद का मौहाल शांत हुआ तब जाकर भवनेश्वर अपने परिवार के साथ नोएडा चले गए. आईपीएल सीजन 11 के आगाज 7 अप्रैल को होना है और सभी टीम के खिलाड़ी समय पर अपने अपने मैच के लिए टीम में शामिल होना चाहते है. लेकिन कल के जाम की वजह से भुवी की फ्लाइट छूट गई. भुवनेश्वर कुमार को डेविड वार्नर के जाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के उप कप्तान बनाया गया है.

डेविड वार्नर को बॉल टेम्परिंग मामले का दोशी मानते हुए उनपर एक साल का बैन लगा दिया गया था. 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के मुकालबा राजस्थान रॉयल्स के साथ हैदराबाद में खेला जाएगा. जिसके लिए भुवनेश्वर कुमार अपने परिवार के साथ निकले थे सोमवार को हैदराबाद जाने के लिए.

Advertisement