आईपीएल ऑक्शन में पहली बार शामिल होगा भूटान का ये क्रिकेटर, धोनी से है उनका स्पेशल कनेक्शन

भूटान के क्रिकेटर ने आईपीएल ऑक्शन में दिया नाम।

Advertisement

MS Dhoni and Mikyo Dorji. (Photo source: Instagram/ Ranjung mikyo dorji)

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्‍शन का आयोजन अगले महीने 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है। नीलामी के लिए इस बार 1214 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इन विदेशी खिलाड़ियों में कुछ नाम ऐसे भी हैं, जो अपने देश के एकमात्र क्रिकेटर है, जिन्होंने आईपीएल नीलामी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।

Advertisement
Advertisement

इनमें एक नाम भूटान के ऑलआउंडर मिक्‍यो दोर्जी का भी हैं। मिक्यो दोर्जी ने एक बहुमूल्य सबक साझा किया है जो उन्होंने महान महेंद्र सिंह धोनी से सीखा है। दोर्जी ने इंस्टाग्राम पर धोनी के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और उनसे जो सबक सीखा, उसे भी साझा किया। दोर्जी ने कहा कि धोनी ने उन्हें चीजों को सरल रखने और प्रक्रिया पर अधिक ध्यान देने की सलाह दी, न कि परिणाम पर।

धोनी ने उनसे भी कहा था कि खेल का लुत्फ उठाएं और ज्यादा दबाव न लें। दोर्जी ने यह भी खुलासा किया कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान की यह सलाह वो अभी भी मानते आ रहे हैं। दोर्जी ने कहा कि, “सरल रखें। प्रक्रिया पर अधिक ध्यान दें और परिणामों पर कम। यदि आप प्रक्रिया सही करते हैं तो आपको परिणाम मिलेगा। और आनंद लें, ज्यादा दबाव न लें। जब से महान एमएस धोनी ने मुझे यह सलाह दी है, यह हमेशा मेरे साथ रहा है।”

यहां देखिए मिक्‍यो दोर्जी का वह इंस्टाग्राम पोस्ट

बता दें कि 22 साल के दोर्जी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं, उन्होंने साल 2018 में मलेशिया के खिलाफ डेब्‍यू किया था। अपने इंटरनेशनल करियर में दोर्जी ने 1 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 27 रन बनाए थे। दोर्जी का भारत से खास कनेक्‍शन रहा है। उन्‍होंने दार्जिलिंग के सेंट जोसेफ स्‍कूल से पढ़ाई की, जहां उन्‍होंने क्रिकेट को गंभीरता से लिया।

दोर्जी को अगर ऑक्‍शन में खरीदार मिलता है तो वो इतिहास रच देंगे। हालांकि उन्‍हें अनुबंध मिलने की संभावना कम है, मगर अनुबंध मिलने से पूरी तरह से इंकार भी नहीं किया जा सकता। हालांकि दोर्जी जैसे खिलाड़ियों की आईपीएल में हमेशा ही मांग रहती है।

Advertisement