मैं चाहता हूं कि दक्षिण अफ्रीका डेविड मिलर को टीम से निकाल दे: भुवनेश्वर कुमार - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैं चाहता हूं कि दक्षिण अफ्रीका डेविड मिलर को टीम से निकाल दे: भुवनेश्वर कुमार

डेविड मिलर ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा चुके मुकाबले में 31 गेंदों में 64 रनों की महत्वपूर्ण नाबाद पारी खेली थी।

David Miller
David Miller. (Photo Source: Getty Images)

9 जून को खेले जा चुके भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टी-20 मुकाबले में डेविड मिलर की आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से अफ्रीका ने भारत के ऊपर 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। डेविड मिलर ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 31 गेंदों में 64 रनों की महत्वपूर्ण नाबाद पारी खेली थी। मिलर ने भारत को लगातार 13 टी20वां मुकाबला जीतने से रोका था।

बता दें, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 211 रन बनाए थे। टीम की ओर से ईशान किशन ने 48 गेंदों में 76 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। जवाब में डेविड मिलर के नाबाद 64 रन और रैसी वैन डर डुसेन के नाबाद 75 रन की बदौलत टीम ने इस मुकाबले को 5 गेंद रहते ही जीत लिया था।

डेविड मिलर ने IPL 2022 में भी कमाल का प्रदर्शन किया था। उनको मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस (GT) ने अपनी टीम में शामिल किया था। इस सीजन में उन्होंने 16 मुकाबलों में 68.71 के औसत और 141.72 के स्ट्राइक रेट से 481 रन बनाए थे। उनका यही फॉर्म इस सीरीज के पहले मुकाबले में भी देखने को मिला।

डेविड मिलर को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है: भुवनेश्वर कुमार

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने डेविड मिलर की तारीफ करते हुए कहा कि, “मिलर को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है। वह इस समय बहुत ही जबरदस्त फॉर्म में है। मैं चाहता हूं कि दक्षिण अफ्रीका उन्हें प्लेइंग XI से बाहर कर दें। उन्होंने IPL 2022 में भी जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। हमें उनकी ताकत पता है और उन्हें गेंदबाजी करना काफी मुश्किल का काम होता है।”

बता दें, भुवनेश्वर कुमार का भी IPL 2022 का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। उन्होंने कुल 12 मुकाबलों में 7.34 की इकोनामी रेट से 14 विकेट झटके थे। पहले टी-20 मुकाबले में भी उन्होंने दो ओवर पावरप्ले में फेंके थे और मात्र 7 रन दिए थे। हालांकि, आखिरी ओवरों में और डेविड मिलर से बच नहीं पाए और कुल 4 ओवरों में अपने 43 रन लुटा डाले। इसी वजह से उन्होंने बड़े ही मजाकिया ढंग से डेविड मिलर के लिए यह कहा कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका टीम से निकाल देना चाहिए।

भुवनेश्वर ने आगे कहा कि, “जैसे कि आपने कहा कि गेंदबाजी पहले मुकाबले में इतनी अच्छी नहीं हुई थी लेकिन दूसरे टी-20 मुकाबले में हम जबरदस्त वापसी करेंगे। अभी भी चार मुकाबले सीरीज में बचे हैं और हम पूरी कोशिश करेंगे कि इस सीरीज को अपने नाम करें। दक्षिण अफ्रीका बहुत ही अच्छी टीम है लेकिन हमको अपनी गेंदबाजी में सुधार करना होगा। पहले मुकाबले में हमारे बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था लेकिन गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे थे।”

close whatsapp