संघर्षरत भुवनेश्वर कुमार के समर्थन में उतरे मैथ्यू हेडन और बताया कैसे भारतीय तेज गेंदबाज फॉर्म में लौट सकते हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

संघर्षरत भुवनेश्वर कुमार के समर्थन में उतरे मैथ्यू हेडन और बताया कैसे भारतीय तेज गेंदबाज फॉर्म में लौट सकते हैं

मैथ्यू हेडन ने भुवनेश्वर कुमार को लेकर कहा तेज गेंदबाजों को थकान महसूस करने का अधिकार है।

Matthew Hayden and Bhuvneshwar Kumar (Image Source: BCCI)
Matthew Hayden and Bhuvneshwar Kumar (Image Source: BCCI)

भुवनेश्वर कुमार का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया T20I सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चिंता का सबब बन गया है। चूंकि आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 महज हुछ हफ्ते दूर है, ऐसे में सीनियर गेंदबाज का गेंद के साथ संघर्ष करना भारत के लिए थोड़ा चिंतनीय है, जिसे लेकर हर कोई इस समय बात कर रहा है।

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन का मानना है कि टीम इंडिया को भुवनेश्वर कुमार के फॉर्म को लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि अनुभवी गेंदबाज इस समय केवल थके हुए हैं, और उन्हें मैदान पर फिर से चमकने के लिए विराट कोहली जैसे ही क्रिकेट से छोटे से ब्रेक की जरूरत है।

भुवनेश्वर कुमार को क्रिकेट से ब्रेक की जरुरत है: मैथ्यू हेडन

आपको बता दें, भुवनेश्वर को पिछले एक साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से शायद ही आराम दिया गया हो, लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए आराम दिया गया है, और यह छोटा ब्रेक उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले अपनी लय दोबारा हासिल करने में मदद कर सकता है।

मैथ्यू हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स के हवाले से कहा: “मुझे भुवनेश्वर कुमार थके हुए लग रहे हैं, और तेज गेंदबाजों को थकने का अधिकार है। हमने विराट कोहली का उदाहरण देखा है, उन्होंने एक ब्रेक लिया और फिर मैदान पर दमदार वापसी की हैं। अगर आप थके हैं, तो एक ब्रेक से काफी फर्क पड़ता है। अगर कोई तेज गेंदबाज थका हुआ है, तो इसका मतलब है कि उसकी ऊर्जा गेंद में नहीं है, तो जाहिर है वह उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाएगा।

मुझे यकीन है कि भुवी जल्द अपने फॉर्म में लौट आएंगे, उन्हें केवल कुछ समय मैदान से बाहर बिताने की जरुरत है। भारतीय क्रिकेट टीम में अब जसप्रीत बुमराह वापस लौट आए हैं। मुझे लगता है कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भुवनेश्वर और बुमराह का संयोजन टीम इंडिया के लिए सफलता की कुंजी होगी।”

close whatsapp