अभी से Bhuvneshwar Kumar ने शुरू की IPL की तैयारी, RCB के खास लोगों के साथ हुए स्पॉट - क्रिकट्रैकर हिंदी

अभी से Bhuvneshwar Kumar ने शुरू की IPL की तैयारी, RCB के खास लोगों के साथ हुए स्पॉट

Bhuvneshwar Kumar की एक तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।

Bhuvneshwar Kumar (Photo Source: X)
Bhuvneshwar Kumar (Photo Source: X)

IPL के जरिए Bhuvneshwar Kumar की एक बार फिर से घर वापसी हुई है , जहां वो अपनी पुरानी टीम यानी की RCB से फिर खेलते हुए नजर आएंगे। जिसे लेकर फैन्स काफी ज्यादा उत्साहित हैं, इस बीच भुवी की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देख फैन्स काफी खुश हो गए हैं और अब वो तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

RCB ने भारी रकम में खरीदा है Bhuvneshwar Kumar को

Bhuvneshwar Kumar कई सालों से SRH टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस बार SRH टीम ने ना उनको रिटेन किया और ना मेगा ऑक्शन में खरीदा। जिसके बाद RCB टीम ने भुवी को खरीदने का पहले ही प्लान बना लिया था, जिसमें ये टीम पूरी तरह सफल रही। जहां भुवनेश्वर कुमार को RCB टीम ने 10 करोड़ 75 लाख की भारी रकम में अपने नाम किया था, वहीं टीम के इस फैसले से कई फैन्स खुश थे और कुछ काफी निराश थे। वैसे भुवी को इंटरनेशनल क्रिकेट खेले काफी साल हो गया है, इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच 2 साल पहले यानी की 2022 में खेला था और उसके बाद उनकी किसी भी प्रारूप में वापसी नहीं हुई।

Bhuvneshwar Kumar ने की RCB के Team Management से मुलाकात

*Bhuvneshwar Kumar की एक तस्वीर इस समय काफी ज्यादा वायरल हो रही है।
*जहां तस्वीर में भुवी नजर आ रहे हैं RCB के Team Management के साथ में।
*इस तस्वीर में तेज गेंदबाज के साथ दिख रहे हैं टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो बोबट भी ।
*Bengaluru में भुवी की हुई है टीम के मैनेजमेंट से मुलाकात, यहां पहुंचे है SMAT का मैच खेलने।

ये तस्वीर सामने आई है Bhuvneshwar Kumar की

RCB टीम का ये वीडियो हो रहा है काफी ज्यादा ही वायरल

कुछ इस प्रकार है RCB टीम अब मेगा ऑक्शन के बाद

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, लुंगी एन्गिडी

close whatsapp