बीबीएल 2022-23: ब्रिसबेन हीट ने चैलैंजर मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स को 4 विकेट से हराकर फाइनल में बनाई जगह 

माइकल नीसर ने ब्रिसबेन हीट को पहुंचाया फाइनल में

Advertisement

Sydney Sixers vs Brisbane Heat, Challenger (Image Credit- Twitter)

बिग बैश लीग 2022-23: लीग का चैलेंजर मुकाबला आज 2 फरवरी को ब्रिसबेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच सिडनी क्रिकेट ग्रांउड में खेला गया। बता दें कि मैच में ब्रिसबेन हीट ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है।

Advertisement
Advertisement

इससे पहले मैच में ब्रिसबेन ने पहले गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन कर सिडनी की टीम को 116 रनों पर रोका और उसके बाद माइकल नीसर के नाबाद 48 रनों की बदौलत इस मैच में सिडनी को 4 विकेट से हराकर, ब्रिसबेन ने फाइनल में जगह बना ली है। बता दें कि अब बिग बैश लीग के जारी सीजन का फाइनल मैच 4 फरवरी को पर्थ स्काॅचर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच पर्थ स्टेडियम, पर्थ में खेला जाएगा।

ब्रिसबेन हीट बनाम सिडनी सिक्सर्स चैलेंजर मैच का हाल:

बता दें कि मैच में सिडनी सिक्सर्स ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो उनके लिए एक दम गलत साबित हुआ। सिडनी टीम पूरे 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 116 रन ही बना पाई। सिडनी की तरफ से डेनियल ह्यूज ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए, तो वहीं  कुर्टिस पैटरसन ने 19 और जोश फिलिप ने 16 रन का योगदान दिया।

इसके बाद 117 रनों का टारगेट का पीछा करने ब्रिसबेन हीट उतरी तो उसने 18.2 ओवर में 6 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। बता दें कि मैच में ब्रिसबेन हीट की तरफ से माइकल नीसर ने शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को मैच जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

बता दें कि सिडनी से मिले 117 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रिसबेन ने शुरूआत में पहले विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी होने के बाद मिडिल ऑर्डर में एक के बाद एक विकेट लगातार गंवा दिए, लेकिन माइकल नीसर एक छोर पर डटे रहे और अपनी टीम को मैच जिताकर ही वापिस लौटे।

Advertisement