बीबीएल 2022-23: पर्थ स्काॅचर्स ने जीता बिग बैश लीग का खिताब, फाइनल मैच में ब्रिसबेन हीट को 5 विकेट से दी मात
पर्थ स्काॅचर्स ने पांचवी बार जीता बिग बैश लीग
अद्यतन - फरवरी 4, 2023 5:46 अपराह्न

बिग बैश लीग 2022-23: बीबीएल के जारी सीजन का फाइनल मैच आज शनिवार, 4 फरवरी को पर्थ स्काॅचर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच पर्थ स्डेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में पर्थ ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर कुल पांचवी बार खिताब को अपने नाम कर लिया है।
मैच में पर्थ स्काॅचर्स ने पहले गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया तो उसके बाद एश्टन टर्नर की कप्तानी पारी की बदौलत इस मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। बता दें कि ब्रिसबेन हीट से मिले 176 रनों के टारगेट को पर्थ ने 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
THEY'VE DONE IT!!!!
THE @ScorchersBBL ARE #BBL12 CHAMPIONS!!! pic.twitter.com/MFNzhpuYUa
— KFC Big Bash League (@BBL) February 4, 2023
पर्थ स्काॅचर्स बनाम ब्रिसबेन हीट मैच का हाल:
बता दें कि मैच में ब्रिसबेन हीट ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। हीट की तरफ से सबसे ज्यादा 41 नाथन मैकस्वानी ने बनाए, इसके अलावा सैम हेजल्ट ने 34 और मैक्स ब्राइंट ने 31 रनों का योगदान दिया।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में स्काॅचर्स की तरफ से जेसन बेहनड्राॅफ और मैथ्यू कैली को 2-2 विकेट मिले, तो वहीं डेविड पायन, आरोन हार्डी व एंड्रयू टाइ को एक-एक विकेट मिला।
इसके बाद ब्रिसबेन हीट से मिले 176 रनों का पीछा करने उतरी पर्थ स्काॅचर्स की टीम ने 19.3 ओवर में इस टारगेट को 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। स्काॅचर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 53 रन कप्तान एश्टन टर्नर ने बनाए।
इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश ने भी 53 रनों की पारी खेली तो वहीं निक हाॅबसन 18 और कूपर कैनोनी 25 रन बनाकर नाबाद रहे। तो वहीं मैच में एक समय ब्रिसबेन हीट की पर्थ से आगे चल रही थी, पर्थ को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 38 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन कूपर कैनोनी के 11 गेंदों में 25 रनों की तूफानी पारी के दम पर पर्थ ने मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली।