बिग बैश लीग: 2024-25 सत्र में खेले जाएंगे 43 मुकाबले

इस समय चल रहे बिग बैश लीग में कुल 8 टीमें 61 मुकाबले खेल रही हैं।

Advertisement

Perth Scorchers. (Photo by Robert Cianflone/Getty Images)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने 3 जनवरी को फॉक्सटेल ग्रुप और सेवन वेस्ट मीडिया के साथ $1.5 बिलियन की घरेलू प्रसारण अधिकार साझेदारी की घोषणा की। इस नई साझेदारी के मुताबिक बिग बैश लीग (BBL) 2024-25 सत्र से सिर्फ 43 मुकाबले सत्र में खेले जाएंगे। इसका मतलब ये है कि इस संस्करण से 18 मुकाबले कम खेले जाएंगे।

Advertisement
Advertisement

नए समझौते के तहत फॉक्सटेल समूह प्रसारण अधिकारों का विस्तार करेगा और सेवन वेस्ट मीडिया अगले 7 वर्षों तक मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जारी रखेगा। इससे पहले की डील 2018 में की गई थी जो कि $1.18 बिलियन की थी और इसे 2024 तक जारी रखा जाएगा। लेकिन अन्य मीडिया कंपनियों जैसे नेटवर्क 10 और नाइन नेटवर्क की हालिया रुचि ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को फॉक्सटेल समूह और सेवन वेस्ट मीडिया के साथ अपनी शर्तों को नवीनीकृत करने के लिए मजबूर कर दिया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ निक हॉकले ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि, ‘फॉक्सटेल समूह और सेवन के क्रिकेट उत्पादन की गुणवत्ता और पहुंच प्रथम श्रेणी की है और वे क्रिकेट प्रशंसकों को जो उत्कृष्ट सेवा प्रदान करते हैं, वह इस सफल साझेदारी को जारी रखने के हमारे निर्णय में एक मजबूत विचार था।’

सेवन के सीइओ जेम्स वारबर्टन ने निक हॉकले को उनके ऊपर भरोसा रखने के लिए धन्यवाद कहा

बता दें, सेवन वेस्ट मीडिया पुरुषों के सारे टेस्ट और महिलाओं के सारे अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की ब्रॉडकास्टिंग को जारी रखेगा। कम से कम 23 महिला बिग बैश लीग और 33 बिग बैश लीग मुकाबले भी इसमें शामिल है। सेवन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले काफी समय से लगातार भिड़ंत देखने को मिल रही थी लेकिन अब इस नई डील के जरिए इन दोनों ने एक दूसरे की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। सेवन के सीइओ जेम्स वारबर्टन ने भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ निक हॉकले को धन्यवाद कहा।

सेवन के सीइओ जेम्स वारबर्टन ने अपने बयान में कहा कि, ‘मैं निक हॉकले और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टीम का धन्यवाद कहना चाहूंगा जिन्होंने हमारे ऊपर भरोसा किया और बिग बैश लीग को और बेहतर करने के लिए यह नई रुचि दिखाई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ हम टेस्ट क्रिकेट, महिला अंतरराष्ट्रीय और महिला बिग बैश लीग और बिग बैश लीग इन सभी टूर्नामेंट को अच्छी तरह से आगे भी जारी रखना चाहेंगे।’

इस समय चल रहे बिग बैश लीग में कुल 8 टीमें 61 मुकाबले खेल रही हैं। पर्थ स्कॉरचर्स अंक तालिका में सबसे ऊपर है वहीं ब्रिसबेन हीट अंक तालिका में सबसे नीचे है।

Advertisement