IPL 2024: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस के लिए बुरी खबर, एक्सीडेंट में चोटिल होने के बाद यह खिलाड़ी हुआ बाहर

इससे पहले मोहम्मद शमी चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो चुके हैं

Advertisement

Gujarat Titans (Image Credit- X/IPL)

आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है और पहले मैच में डिफेडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आमना-सामना होगा। वहीं गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगा। हालांकि, इससे पहले टीम को बड़ा झटका लगा है।

Advertisement
Advertisement

मिनी ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने आदिवासी युवा खिलाड़ी रॉबिन मिंज (Robin Minz) को 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन अब वह एक सड़क दुर्घटना में चोटिल हो गए हैं। इस कारण से वह आईपीएल 2024 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।

हेड कोच ने दिया अपडेट

इसको लेकर गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने अपडेट दिया है। उनके मुताबिक रॉबिन मिंज (Robin Minz) के टूर्नामेंट के दौरान ठीक होने की संभावनाएं बहुत कम हैं। ऐसे में रॉबिन के आईपीएल 2024 में खेलने की उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि हम मिंज जैसे खिलाड़ी को लेकर उत्साहित थे।

दरअसल, 3 मार्च को रॉबिन अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही एक बाइक से इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि उनके बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया। उन्हें चोटें आईं और इस वजह से वह इस सीजन नहीं खेल पाएंगे।

बता दें कि रॉबिन मिंज आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन के दौरान सुर्खियों में आए, जब गुजरात टाइटंस ने इस आदिवासी क्रिकेटर पर दांव लगाया। रॉबिन झारखंड के लिए अंडर-19 और अंडर-25 में खेल चुके हैं और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

इससे पहले मोहम्मद शमी चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। वहीं हार्दिक पांड्या भी मुंबई इंडियंस में वापस लौट चुके हैं। टीम इस बार शुभमन गिल की नेतृत्व में खेलेगी।

आईपीएल 2024 के लिए गुजरात टाइटंस की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, जयंत यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, जोश लिटिल, नूर अहमद, राहुल तेवतिया, दर्शन नालकंडे, आर साई किशोर, बी साई सुदर्शन, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन

Advertisement