IPL 2022: आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली टीमों की सूची पर डालें एक नजर

आईपीएल में अभी तक कई ऐसे मैच भी देखने को मिले हैं जब एक टीम पूरी तरह से विपक्ष पर हावी हो गई।

Advertisement

Chris Gayle. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने पिछले कुछ वर्षों में क्रिकेट को बदलकर रख दिया है और यह टूर्नामेंट प्रसंशकों के अंदर उत्साह भर देता है। इसके अलावा कई नए खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए उत्साहित होते हैं। इस टूर्नामेंट में कई ऐसे मुकाबले देखने को मिलते हैं जो काफी करीबी होते हैं जबकि कुछ मुकाबले एकतरफा भी होते हैं। आइये देखते हैं ऐसी कौन सी टीमें हैं जिन्होंने IPL के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण जीत दर्ज की है।

Advertisement
Advertisement

IPL के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली पांच टीमें

5. RCB बनाम PWI

इस सूची में RCB ने एक यादगार जीत दर्ज की जिसमें क्रिस गेल ने 17 छक्कों और 13 चौकों की मदद से 66 गेंदों पर 175 रन बनाकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। RCB ने 20 ओवरों में 263 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे की टीम 133 रन ही बना सकी और RCB ने इस मुकाबले को 130 रनों से जीत लिया था।

4. RCB बनाम KXIP

IPL के बादशाह क्रिस गेल ने वर्ष 2015 में RCB के लिए शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने KXIP के खिलाफ 117 रनों की तूफानी पारी खेली और विपक्षी टीम के खिलाफ एक विशाल स्कोर खड़ा करने में टीम की मदद की। RCB ने  226 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया उसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 88 रन पर सिमट गई। इस मैच में RCB ने 138 रनों से बड़ी जीत हासिल की।

3. KKR बनाम RCB

इस सूची में तीसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है। IPL के उद्घाटन वर्ष में ब्रैंडन मैकुलम ने KKR की तरफ से शानदार 73 गेंदों में 158 रन बनाकर मैदान को हिलाकर रख दिया। KKR ने इस मैच में 222 रनों का विशाल स्कोर बनाया जबकि RCB की टीम 82 रनों पर ही सिमट गयी। इस मुकाबले को KKR ने 140 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था।

2. RCB बनाम GL

वर्ष 2016 में विराट कोहली और एबी डी विलियर्स की जोड़ी ने गुजरात लायंस की टीम को खासा परेशान किया। दोनों खिलाड़ियों की शानदार शतकीय पारी की बदौलत टीम ने 248 रनों का विशाल स्कोर GL के सामने रख दिया। विराट ने 55 गेंदों में 109 रनों की शानदार पारी खेली जबकि डी विलियर्स ने केवल 52 गेंदों में 12 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 129 रन की अविश्वसनीय पारी खेली। RCB की टीम के लिए यह एक यादगार जीत थी इस मुकाबले को RCB ने 144 रनों से जीत लिया था।

1. MI बनाम DC

सबसे बड़ी जीत के रिकॉर्ड में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम पहले स्थान पर है। MI की टीम ने 2017 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 212 रन बनाये, MI की तरफ से लिंडल सिमंस और कायरन पोलार्ड ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम केवल 66 रन ही बना सकी। MI के लिए 146 रनों से यह अभी तक की सबसे बड़ी जीत साबित हुई।

यहां पर देखिए IPL इतिहास में सबसे ज्यादा अंतर से मैच जीतने वाली टीमें:

विजेता टीम लक्ष्य विपक्षी टीम जीत का अंतर साल
मुंबई इंडियंस 213 दिल्ली कैपिटल्स 146 रन 2017
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 249 गुजरात लायंस 144 रन 2016
कोलकाता नाइट राइडर्स 223 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 140 रन 2008
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 227 पंजाब किंग्स 138 रन 2015
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 264 पुणे वॉरियर्स इंडिया 130 रन 2013

आखिरी अपडेट 15 मार्च 2022 तक

Advertisement