पाकिस्तान फाइनल में क्या पहुंची रमीज राजा दूसरी टीमों की करने लगे आलोचना
बिलियन डॉलर की इंडस्ट्री वाली टीमें पीछे रह गई और हम ऊपर निकल गए: रमीज राजा
अद्यतन - नवम्बर 11, 2022 2:23 अपराह्न

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। किसी को उम्मीद नहीं थी कि पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा देगी लेकिन उन्होंने इस मैच में जीत दर्ज कर सभी को हैरान कर दिया।
बता दें, पाकिस्तान ने ग्रुप 12 स्टेज के अपने शुरुआती दो मुकाबले भारत और जिंबाब्वे के खिलाफ हारे थे। इसके बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की और बचे हुए तीनों मैच में जीत दर्ज की और 6 अंकों के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।
सेमीफाइनल में गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इसी वजह से न्यूजीलैंड 20 ओवर में 4 विकेट खोकर मात्र 152 रन ही बना पाई। 153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की ओर से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार अर्धशतक जड़ा और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। बता दें, यह दोनों ही बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट में आउट ऑफ फॉर्म रहे थे लेकिन मुख्य मुकाबले में इन दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाई।
जहां एक तरफ पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को मात दी वहीं दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को हराया। अब 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के प्रशंसक यही उम्मीद कर रहे होंगे कि इस बार का कप उनकी टीम अपने नाम करें।
हम लोग बड़ी टीमों के ऊपर निकल गए: रमीज राजा
हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने यह बयान दिया था कि एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। यह बात पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी और उन्होंने भी जवाब देते हुए कहा कि वो लोग भी 2024 वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएंगे।
हालांकि अभी पाकिस्तानी प्रशंसक अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। टीम के प्रदर्शन को लेकर रमीज राजा ने भी बड़ा बयान दिया है।
रमीज राजा ने रिपोर्टरों से कहा कि, ‘बिलियन डॉलर की इंडस्ट्री वाली टीमें पीछे रह गई और हम ऊपर निकल गए। हम कुछ अच्छा कर रहे हैं।’ जब उनसे यह पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कि कौन सी टीम फाइनल में जीतेगी तो रमीज ने कहा कि, ‘ फाइनल में कोई भी प्रबल दावेदार नहीं होता है। यह 50-50 खेल है।’