अहमद शहजाद का मानना उनकी बायोपिक में ब्रेड पिट निभाए उनका किरदार, लोगों ने ट्विटर पर उड़ाया मजाक - क्रिकट्रैकर हिंदी

अहमद शहजाद का मानना उनकी बायोपिक में ब्रेड पिट निभाए उनका किरदार, लोगों ने ट्विटर पर उड़ाया मजाक

हाल ही के एक इंटरव्यू में पाकिस्तानी जर्नलिस्ट सैयद याहया हुसैनी ने पाकिस्तानी बल्लेबाज से एक सवाल पूछा था कि अगर उनके जीवन के ऊपर कोई मूवी बनती है तो वो किसको अहमद शहजाद बनते हुए देखना चाहेंगे?

Ahmed Shehzad
Ahmed Shehzad of Pakistan. (Photo by Francois Nel/Getty Images)

पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज अहमद शहजाद पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में है। हाल ही में उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और मैनेजमेंट ने उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए थे और टीम से निकाल दिया। अब उनके एक और बयान ने चीजों को बदल कर रख दिया है।

हाल ही के एक इंटरव्यू में पाकिस्तानी जर्नलिस्ट सैयद याहया हुसैनी ने पाकिस्तानी बल्लेबाज से एक सवाल पूछा था कि अगर उनके जीवन के ऊपर कोई मूवी बनती है तो वो किसको अहमद शहजाद बनते हुए देखना चाहेंगे? शहजाद ने इसका उत्तर दिया कि वो चाहते हैं कि ब्रैड पिट इस रोल को करते हुए नजर आए।

यह सही बात है… अहमद शहजाद का रोल करने के लिए एक अभिनेता को अच्छी एक्टिंग आनी चाहिए

इस सवाल-जवाब की वीडियो क्लिप को हुसैनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल में पोस्ट किया था जिसके बाद तमाम प्रशंसक और लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है। एक ने कमेंट किया कि, ‘ऐसे इसलिए क्योंकि ब्रैड पिट क्रिकेट में उतने अच्छे नहीं हैं वहीं दूसरे ने कमेंट किया कि, ‘यह सही बात है… अहमद शहजाद का रोल करने के लिए एक अभिनेता को अच्छी एक्टिंग आनी चाहिए।

अहमद शहजाद ने हाल ही में बयान दिया था कि, ‘पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने उनके क्रिकेटिंग करियर को बर्बाद कर दिया। साल 2016 में वकार यूनुस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को एक रिपोर्ट दी थी जिसमें कहा गया था कि अगर अहमद शहजाद और उमर अकमल को नेशनल टीम में वापस आना है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी होगा।

अहमद शहजाद ने क्रिकेट पाकिस्तान से एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘मैंने वो रिपोर्ट्स खुद नहीं देखी थी बल्कि PCB के एक अधिकारी ने कहा था कि मुझपर यह इल्जाम लगाए गए हैं। मुझे लगता है कि हमें आमने-सामने बैठकर इस बारे में बात करनी चाहिए थी और मैं यह चैलेंज देने को तैयार हूं। फिर पता चल जाएगा कि कौन सही है और कौन गलत।

मेरे इन शब्दों की वजह से मेरा पूरा करियर बर्बाद हो गया क्योंकि मुझे अपनी बात रखने का मौका ही नहीं मिला। यह सब सोची-समझी चाल थी। उन्हें एक पत्थर से दो चिड़ियों को मारना था।

ट्विटर पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स:

close whatsapp