महिला टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बिस्माह मारूफ ने छोड़ी कप्तानी - क्रिकट्रैकर हिंदी

महिला टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बिस्माह मारूफ ने छोड़ी कप्तानी

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान चार में से सिर्फ एक ही मुकाबले जीत पाई थी।

Bismah Maroof (Photo Source: Twitter)
Bismah Maroof (Photo Source: Twitter)

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान महिला टीम का प्रदर्शन निराशाजनक था। पहले मुकाबले में टीम को भारत से 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। ग्रुप स्टेज में टीम 4 में से 1 मुकाबले ही जीत पाई थी, और फिर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी थी।

वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है। PCB बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। बिस्माह मारूफ अब नए युवा खिलाड़ियों को आगे आते हुए देखना चाहती है जिसके चलते उन्होंने यह निर्णय लिया है।

बिस्माह मारूफ ने छोड़ी कप्तानी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैंने पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। वह युवा खिलाड़ियों के लिए रास्ता बनाना चाहती है। लेकिन खुशी की बात यह है कि वह पाकिस्तान के लिए आगे खेलती रहेंगी और देश को सम्मान दिलाती रहेंगी।’

पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने सिर्फ 17 साल की उम्र से पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। अपने करियर में बिस्माह ने 124 वनडे मैचों में 3110 रन और 132 टी-20 मैचों में 2658 रन बनाए हैं। साल 2022 में कप्तान रहते हुए बिस्माह वनडे और टी-20 फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली पाकिस्तानी खिलाड़ी बनी थी।

बिस्माह की कप्तानी में पाकिस्तान ने 62 टी-20 मुकाबलों में 27 मैच जीते हैं। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 34 में से 16 मैच जीते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में टीम का निराशाजनक प्रदर्शन बिस्माह के कप्तानी छोड़ने का कारण हो सकता है। इस्तीफे को लेकर बिस्माह मारूफ के तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

सोशल मीडिया में बिस्माह के कप्तानी छोड़ने पर फैंस के रिएक्शन-

close whatsapp