महिला टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बिस्माह मारूफ ने छोड़ी कप्तानी
महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान चार में से सिर्फ एक ही मुकाबले जीत पाई थी।
अद्यतन - मार्च 1, 2023 12:16 अपराह्न

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान महिला टीम का प्रदर्शन निराशाजनक था। पहले मुकाबले में टीम को भारत से 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। ग्रुप स्टेज में टीम 4 में से 1 मुकाबले ही जीत पाई थी, और फिर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी थी।
वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है। PCB बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। बिस्माह मारूफ अब नए युवा खिलाड़ियों को आगे आते हुए देखना चाहती है जिसके चलते उन्होंने यह निर्णय लिया है।
बिस्माह मारूफ ने छोड़ी कप्तानी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैंने पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। वह युवा खिलाड़ियों के लिए रास्ता बनाना चाहती है। लेकिन खुशी की बात यह है कि वह पाकिस्तान के लिए आगे खेलती रहेंगी और देश को सम्मान दिलाती रहेंगी।’
I have accepted resignation of @maroof_bismah Captain of Pakistan Women’s National Team. She wants to make way for a younger colleague. But happily she will continue to play for Pakistan and bring laurels for her country.
— Najam Sethi (@najamsethi) February 28, 2023
पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने सिर्फ 17 साल की उम्र से पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। अपने करियर में बिस्माह ने 124 वनडे मैचों में 3110 रन और 132 टी-20 मैचों में 2658 रन बनाए हैं। साल 2022 में कप्तान रहते हुए बिस्माह वनडे और टी-20 फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली पाकिस्तानी खिलाड़ी बनी थी।
बिस्माह की कप्तानी में पाकिस्तान ने 62 टी-20 मुकाबलों में 27 मैच जीते हैं। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 34 में से 16 मैच जीते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में टीम का निराशाजनक प्रदर्शन बिस्माह के कप्तानी छोड़ने का कारण हो सकता है। इस्तीफे को लेकर बिस्माह मारूफ के तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
सोशल मीडिया में बिस्माह के कप्तानी छोड़ने पर फैंस के रिएक्शन-
BISMAH MAROOF I LOVE YOU pic.twitter.com/Gr12Y9f8HX
— Sim.🇵🇰 (@thepctvibes) February 28, 2023
Takes courage to give space , respect for you sister & best wishes for future
— Meer sahib (@Meer35294665) February 28, 2023
Best of luck @maroof_bismah thank you for your services🙌❤️
— Tania|Babar & PCT Fan❤️ (@stayyStroonggg) February 28, 2023
She always led from the front and gave some of the best performances in the team. So proud of her. Hope she continues to perform and inspire others even after leaving captaincy.
— MD Umair Khan (@MDUmairKh) February 28, 2023