बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपने और जसप्रीत बुमराह के बीच रिश्ते से किया मना
अद्यतन - मार्च 26, 2018 10:34 अपराह्न
भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह जबसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेल रहे है उसके बाद से वे सिर्फ अपनी गेंदबाज़ी और एक्शन के कारण ही चर्चा में बने रहते है. इस समय बुमराह भारतीय टीम के लिए लिमिटेड ओवर के लिए मुख्य गेंदबाज़ की भूमिका को अच्छी तरह से निभा रहे है और उनका क्रिकेट जीवन इस समय काफी अच्छा चल रहा है लेकिन उनके निजी जीवन के बारे में कभी अधिक चर्चा नहीं हुयीं है.
मॉडल को कर रहे डेट
इस समय जसप्रीत बुमराह के बारे में ऐसी खबरे आ रही है कि वह राशी खन्ना जो एक मॉडल और अभिनेत्री है उनको डेट कर रहे है लेकिन इस बारे में राशी ने एक टीवी शो में खुलासा किया कि जब उनसे बुमराह के बारे में रिश्ते के बारे में पूछा गया.
राशी खन्ना जिन्होंने काफी सारे हिट विज्ञापन में काम किया उन्होंने बुमराह के साथ अपने रिश्ते पर बोलते हुए कहा कि वो कभी भी बुमराह से नहीं मिली है और ये सारी बातें एकदम गलत है. ये सारी अफवाह सोशल मीडिया पर उडायीं गयीं है जिसमे लोगों को काफी मज़ा आता है.
अपने बयान में राशी ने आलइंडियाअप डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि “मैं इस जसप्रीत बुमराह को जानती हूँ वह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी है और इसके अलावा मैं उनके बारे में कुछ भी नहीं जानती हूँ. मैं निजी टूर पर उन्हें बिल्कुल भी नहीं जानती हूँ, मैं उनसे कभी मिली भी नहीं हूँ इसमें किसी भी तरह की कोई भी सच्चाई नहीं है और ये सब बातें सुनकर मुझे बेहद दुःख होता है. क्योंकि आप किसी भी बात की पूरी जानकारी लिए बैगेर अफवाह फ़ैलाने का कम करते है.”
मद्रास कैफे से कदम रखा था बॉलीवुड में
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में राशि खन्ना ने मद्रास कैफे फिल्म से कदम रखा था लेकिन वह फिल्म इतना अच्छा कारोबार नहीं कर सकी थी लेकिन उनके अभिनय को काफी सराहा गया था जिस कारण उन्हें तेलगु फिल्म में भी कम करने का मौका मिल गया. उनकी आखिरी फिल्म थोली प्रेमा आयीं थी.