इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के बचाव में उतरे स्टीव स्मिथ, कहा- इस सीरीज में वो हमारा बेस्ट बल्लेबाज है

स्टीव स्मिथ ने कहा कि, मुझे लगता है कि पीटर हैंड्सकॉम्ब शानदार खिलाड़ी हैं।

Advertisement

Steve Smith (Photo Source: Twitter)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पीटर हैंड्सकॉम्ब के प्रदर्शन से कई पूर्व क्रिकेटर नाराज हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने उनकी पारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके उस बयान को सुनने के बाद स्टीव स्मिथ ने उनकी टिप्पणियों पर नाराजगी व्यक्त की और पीटर हैंड्सकॉम्ब का बचाव करते हुए नजर आए।

Advertisement
Advertisement

बता दें पीटर हैंड्सकॉम्ब ने बॉर्डर गावस्कर के तीसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में  98 गेंदों में मात्र 19 रन बनाए थे, जिसमें उनके बल्ले से केवल एक बाउंड्री निकली और शेष रन उन्होंने सिंगल्स लेकर बनाए। उनकी इस पारी से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन नाखुश नजर आए।

उन्होंने इसपर नाराजगी जताते हुए कहा था कि वह  (पीटर हैंड्सकॉम्ब)  20 से कम के स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे, इसका मतलब यह है कि आप कहीं नहीं जा रहे हैं, और स्कोरबोर्ड कहीं नहीं जा रहा है। कई मायनों में उनकी ये पारी सिटिंग डक की तरह थी।

पीटर हैंड्सकॉम्ब के बचाव में उतरे स्टीव स्मिथ

वहीं स्टीव स्मिथ ने मैथ्यू हेडन द्वारा की गई इस टिप्पणियों पर अपनी असहमति जताते हुए कहा कि, “मुझे लगता है कि वह (पीटर हैंड्सकॉम्ब) शानदार खिलाड़ी हैं।” उसकी पारी ने भारतीय स्पिनरों को निराश करने में काफी मदद की। उसने बेहतर प्रदर्शन किया।

स्टीव स्मिथ ने एक संवाददाता सम्मेलन में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, इस सीरीज में मौजूदा खिलाड़ियों के बारे में कई पूर्व क्रिकेटर्स ने हैरान करने वाली टिप्पणी की है। उन्होंने आगे कहा कि, उसने पहले दो मैच में खूबसूरती से बल्लेबाजी की, वह अपने खेलने के तरीके पर टिका रहा। मैं उसके खेलने के तरीके के बारे में कुछ टिप्पणियों को देखकर चौंक गया हूं क्योंकि मुझे लगता है कि वह और उज़ी (उस्मान ख्वाजा) शायद इस श्रृंखला में हमारे दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं।

Advertisement