ऋद्धिमान साहा मामले में पत्रकार बोरिया मजूमदार पर होगी बड़ी कार्रवाई!

रिपोर्ट के अनुसार कमेटी ने जांच में पाई पत्रकार बोरिया मजूमदार की गलती।

Advertisement

Wriddhiman Saha And Boria Majumdar (Photo Source: Twitter)

ऋद्धिमान साहा और पत्रकार बोरिया मजूमदार ये वो दो नाम है, जो क्रिकेट की दुनिया में काफी समय से सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसकी शुरूआत हुई थी साहा के एक स्क्रीनशॉट, जिसे साझा करते हुए साहा ने आरोप लगाया था कि पत्रकार उनपर इंटरव्यू के लिए दबाव बना रहा है और धमका रहा है। वहीं इस मामले में साहा ने पत्रकार नाम सभी को नहीं बताया था, लेकिन कुछ समय बाद पत्रकार बोरिया मजूमदार सामने आए थे और उन्होंने बताया था कि उनकी साहा से बात हुई थी। लेकिन क्रिकेटर ने चैट को एडिट किया था और गलत जानकारी दी थी, वहीं अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट निकलकर सामने आ रहा है।

Advertisement
Advertisement

क्या ऋद्धिमान साहा सही और पत्रकार बोरिया मजूमदार गलत हैं?

वहीं इस मामले में पत्रकार बोरिया मजूमदार ने एक वीडियो साझा कर अपनी बात रखी थी, जिसमें उन्होंने साहा पर गंभीर आरोप लगाए थे और कोर्ट केस करने की बात बोली थी। मामले में विवाद ज्यादा होता देख BCCI को बीच में आना पड़ा, जिसके बाद बोर्ड की तरफ से 3 लोगों की एक कमेटी बनाई थी और इस कमेटी ने पूरे मामले की जांच की थी। वहीं अब मामले की जांच पूरी हो चुकी है और पूरे मामले को लेकर एक रिपोर्ट में बड़ा दावा किया जा रहा है।

*रिपोर्ट के अनुसार कमेटी ने जांच में पाई पत्रकार बोरिया मजूमदार की गलती।
*जिसके बाद बोर्ड कर सकता है पत्रकार बोरिया मजूमदार पर बड़ी कार्रवाई।
*रिपोर्ट की माने तो मजूमदार पर BCCI जल्द लगा सकता है 2 साल का बैन।
*मजूमदार ना तो भारतीय स्टेडियम में मैच देख सकेंगे और ना ही खिलाड़ियों से मिल सकेंगे।

पहले साहा ने साझा किया था ये वाला पोस्ट

 

उसके बाद मजूमदार ने ये वीडियो किया था साझा

फिलहाल क्या कर रहे हैं ऋद्धिमान?

वहीं दूसरी ओर ऋद्धिमान साहा अभी IPL खेल रहे हैं, जहां वो गुजरात टीम का हिस्सा हैं और टीम अभी उन्हें लगातार कई मौके दे रही है। लेकिन साहा उसके मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

Advertisement