दोनों अंडर-19 टीम में थे लेकिन अब शाॅ कहां है और गिल कहां, पूर्व क्रिकेटर ने दिया चौंकाने वाला बयान 

आईपीएल 2023 में 16 मैचों में 851 रन जड़ चुके हैं गिल

Advertisement

Prthvi Shaw and Shubman Gill (Image Credit- Twitter)

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज कर्सन घवरी ने आईपीएल 2023 में खराब और बढ़िया फाॅर्म में चल रहे पृथ्वी शाॅ और शुभमन गिल को लेकर बड़ा ही चौंकाने वाला बयान दिया है। घवरी ने गिल की शाॅ से तुलना करते हुए अपनी बात रखी है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि गिल का बल्ला आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए जमकर बोल रहा है। वह अब तक खेले गए 16 मैचों में 851 रन जड़ चुके हैं और उनकी टीम 28 मई को चेन्नई के साथ फाइनल खेलती हुई नजर आएगी। दूसरी ओर शाॅ आईपीएल के जारी सीजन में 8 मैचों में सिर्फ 106 रन ही बना पाए व उनकी टीम ने 9वें स्थान पर फिनिश किया।

शाॅ और गिल को लेकर घवरी ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कर्सन घवरी ने कहा- वे दोनों 2018 अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। लेकिन आज पृथ्वी शाॅ कहां पर है और शुभमन गिल कहां पर। दोनों की एक अलग कैटेगिरी है। आपको लगातार खुद पर काम करने की जरूरत है। आपको पिच पर ढलने की जरूरत है यदि आप ऐसा कर पाएंगे को आसानी से रन बनाएंगे।

घवरी ने आगे कहा- फिल्हाल दोनों एक ही उम्र के हैं। अभी शाॅ के लिए कुछ नहीं खोया है। गिल ने अपनी गलतियों पर काम किया है जबकि शाॅ ने ऐसा नहीं किया। शाॅ को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है, नहीं तो इतना टैलेंट होने का कोई मतलब नहीं हैं।

पृथ्वी शाॅ को लगता है कि वह एक स्टार हैं और उन्हें कोई छू नहीं सकता है। लेकिन उन्हें ये समझने की जरूरत है कि भले ही आप इंटरनेशनल लेवल, टी-20, 50 ओवर और या फिर रणजी खेल रहे हों, आपको आउट होने के लिए सिर्फ एक गेंद की जरूरत है। आपको अपने गेम में अनुशासन और अच्छे स्वभाव लाने की आवश्यकता है।

Advertisement