शेन बॉन्ड रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह को बता रहे हैं मुंबई इंडियंस का कप्तान!

मुंबई इंडियंस इस सीजन में अपना पहला मैच 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी।

Advertisement

Jasprit Bumrah. (Photo Source: Instagram)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस रोमांचक सीजन का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे। एक तरफ पहला मैच गत-विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जायेगा वहीं दूसरी तरफ बाकी टीमें अपने-अपने पहले मैच की तैयारी में लगी हैं। उनमें से एक नाम मुंबई इंडियंस (MI) का भी है जो अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 27 मार्च को मैदान में उतरेगी।

Advertisement
Advertisement

IPL में अभी तक MI पांच खिताब अपने नाम कर चुकी है और इस बार भी एक मजबूत टीम के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार है। टीम के सभी खिलाड़ी अभ्यास सत्र में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वहीं MI के सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी पूरे फोकस से अभ्यास कर रहे हैं। MI के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने बुमराह के गेंदबाजी फोकस को लेकर बड़ा बयान दिया है।

शेन बॉन्ड के अनुसार जसप्रीत बुमराह डेथ ओवरों में गेंदबाजी पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। बुमराह ने अपने IPL करियर की शुरुआत 2015 में की थी। उसके बाद इस खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज बुमराह को सबसे घातक गेंदबाजों में से एक माना जाता है। IPL 2022 में ट्रेंट बोल्ट की गैरमौजूदगी में रिले मेरेडिथ, टाइमल मिल्स और डेनियल सैम्स जैसे गेंदबाज बुमराह का साथ देते हुए नजर आएंगे।

“हमारे पास शानदार खिलाड़ियों का एक समूह है”-शेन बॉन्ड

ट्वीटर पर MI द्वारा शेयर किये गए एक वीडियो में गेंदबाजी कोच ने कहा कि, “हमारे खिलाड़ियों के लिए यह एक काफी अच्छा सत्र रहा। हमारी टीम अपने पहले मैच का इंतजार कर रही है। हम मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं और सभी अपनी-अपनी भूमिकाओं को जानते हैं। हमारे गेंदबाजी कप्तान बूम [जसप्रीत बुमराह] लड़कों को तैयार रखने के लिए इच्छुक थे, इस दौरान उन्होंने ख़ास तौर पर डेथ गेंदबाजी पर जोर दिया।”

उन्होंने आगे कहा “हमारी पास एक मजबूत टीम है और हमारे पास शानदार खिलाड़ियों का समूह है। सभी के पास खुद का कुछ अलग है और सभी खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमें लगता है हम पूरी तरह से तैयार हैं और मैं पहले मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”

यहां देखिए शेन बॉन्ड का वह वीडियो

 

Advertisement