आईपीएल नीलामी हर साल होगी, फिलहाल खिलाड़ी वर्ल्ड कप पर ध्यान दें: राहुल द्रविड़
अद्यतन - जनवरी 25, 2018 5:49 अपराह्न

अंडर 19 भारतीय टीम के कोच और पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने अपने खिलाड़ियों से इस सप्ताह होने वाली आईपीएल नीलामी की परवाह किए बिना पूरा ध्यान अंडर 19 विश्व कप पर लगाने के लिए कहा है। 3 बार की चैंपियन भारतीय टीम शुक्रवार को बांग्लादेश से खेलेगी।
कप्तान पृथ्वी शॉ, शुभम गिल, हिमांशु राणा, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह और हार्विक देसाइ बेंगलूरू में शनिवार और रविवार को होने वाली नीलामी का हिस्सा होंगे।
द्रविड़ ने कहा, ‘इस तथ्य से छिपा नहीं जा सकता कि नीलामी हो रही है।’ उन्होंने कहा, ‘यह दिखावा करने की जरूरत नहीं है कि हमें इसके बारे में नहीं पता। हमने इस पर बात की। लेकिन हमें अपना ध्यान दीर्घकालिन लक्ष्यों पर रखना होगा, अल्पकालिक पर नहीं।’
द्रविड़ ने कहा, ‘आईपीएल नीलामी पर खिलाड़ियों का वश नहीं है। एक या दो नीलामी से उनके करियर पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।’ उन्होंने कहा, ‘नीलामी तो हर साल होगी, लेकिन हर साल उन्हें भारत के लिए संभवत: विश्व कप सेमीफाइनल खेलने का मौका नहीं मिलेगा।’