बीपीएल 2023: शाकिब अल हसन ने वाइड नहीं मिलने पर खोया आपा और आक्रोश में आकर उलझ पड़े अंपायर से - क्रिकट्रैकर हिंदी

बीपीएल 2023: शाकिब अल हसन ने वाइड नहीं मिलने पर खोया आपा और आक्रोश में आकर उलझ पड़े अंपायर से

शाकिब अल हसन ने इस बीपीएल 2023 मैच में 32 गेंदों पर 67 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

Shakib Al Hasan (Image Source: Twitter)
Shakib Al Hasan (Image Source: Twitter)

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को मैदान पर जल्द ही अपना आपा खोने और अपने गुस्से को सरेआम जाहिर करने के लिए जाना जाता है। शाकिब के इस व्यवहार ने अक्सर विवादों को जन्म दिया है, और उन्हें आलोचना का शिकार बनाया है।

वह हाल के दिनों में मैदान पर कई बार अपना आपा खो चुके हैं, और ऐसा ही एक वाकया जारी बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 (बीपीएल 2023) में देखने को मिला, जहां उन्होंने एक बार फिर खुद को एक भद्दे विवाद में फंसा दिया है। दरअसल, ढाका में 7 जनवरी को फॉर्च्यून बरिशल और सिलहट स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए बीपीएल 2023 (BPL 2023) के चौथे मैच के दौरान शाकिब अल हसन अंपायर पर भड़क गए और उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है।

एक बार फिर गलत कारणों से सुर्खियां में आए शाकिब अल हसन

आपको बता दें, शाकिब अल हसन ने इस बीपीएल 2023 मैच में 32 गेंदों पर 67 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन उनके अंपायर पर झल्लाने के कारण उनकी शानदार पारी की चर्चा की जगह उनके विवाद ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। यह घटना फार्च्यून बरिशल की पारी के 16वें ओवर में देखने को मिली, जब तेज गेंदबाज रेजौर रहमान राजा द्वारा डाली गई स्पष्ट गेंद को ऑन-फील्ड अंपायर ने बाउंसर करार दिया, जबकि गेंद शाकिब के सिर के ऊपर से निकली थी।

शाकिब इसे लेग अंपायर द्वारा वाइड करार देने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अंपायरों ने बाउंसर का इशारा किया। शाकिब अंपायर के इस फैसले पर भड़क गए और लेग अंपायर के ऊपर कई बार चिल्लाए। इसके बाद, बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर ने इस फैसले पर अंपायर की ओर आक्रामक तरीके असंतोष जताया और अंपायर की ओर आक्रामक रूप से बढ़े और चिल्लाते हुए अपने हाथ से इशारा करते हुए बहस की कि यह वाइड गेंद थी।

जिसके बाद शाकिब और अंपायर दोनों के बीच काफी तीखी बहस हुई। इस मामले को गर्माता देख सिलहट स्ट्राइकर्स के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम को बीच में आकर मामला शांत करना पड़ा। आपको बता दें, सिलहट स्ट्राइकर्स ने अंत में यह मैच फॉर्च्यून बरिशल के खिलाफ छह विकेट से जीता था।

यहां देखिए कैसे शाकिब अल हसन ने आपा खोया

close whatsapp