BPL 2023: हारिस रऊफ का चढ़ा पारा, बीच मैदान पर लेट नो बाॅल काॅल के लिए अंपायर से करने लगे बहस, वायरल हुआ वीडियो 

बीबीएल में अक्सर लेट अंपायरिंग को लेकर लगातार खबरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 

Advertisement

Rangpur Riders vs Sylhet Strikers, BPL Match (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में रंगपुर राइडर्स बनाम सिल्हट स्ट्राइकर्स मैच में अंपायर से तीखी बहस हो गई है। बता दें कि 27 जनवरी को सिल्हट क्रिकेट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए बीपीएल के 25वें मैच के दौरान हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।

Advertisement
Advertisement

ये तीखी नोंक-झोंक सिल्हट स्ट्राइकर्स की पारी के 20वें ओवर में घटी जब वे 88 के स्कोर पर 9 विकेट गंवाकर रन बनाने के लिए जूझ रहे थे। बता दें कि इस घटना के दौरान हारिस रऊफ ऑनफील्ड अंपायर से कुछ पूछते हुए नजर आते हैं, तो वहीं इस दौरान स्ट्राइकर्स के कप्तान व विकेटकीपर नुरूल हसन भी इस लेट नो बाॅल काॅल को लेकर ऑनफील्ड अंपायर से कुछ बात-चीत करते हुए नजर आते हैं।

देखें वायरल वीडियो

रंगपुर राइडर्स बनाम सिल्हट स्ट्राइकर्स मैच का हाल:

बता दें कि मैच में रंगपुर राइडर्स ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और सिल्हट स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 92 रन ही बना पाई। स्ट्राइकर्स के तीन बल्लेबाज (टोहिड हरिदोय, जाकिर हसन व मुश्फिकर रहीम) गोल्डन डक का शिकार हुए।

तो वहीं स्ट्राइकर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 41 रन तंजिम हसन शाकिब ने बनाए। राइडर्स की तरफ से गेंदबाजी में तीन-तीन विकेट अजमतुल्लाह और हसन महमूद ने लिए, तो दूसरी तरफ मेहदी हसन को दो और हारिस रऊफ को एक विकेट मिला।

इसके बाद स्ट्राइकर्स से मिले 93 रनों के टारगेट को राइडर्स ने 15.4 ओवर में चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। राइडर्स की तरफ से मोहम्मद नईम ने 18 और मेहदी हसन ने 8 रन बनाए। साथ ही रोनी तालुदकर 41 और मोहम्मद नवाज 18 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे।

Advertisement