भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
हवा में कूद कर ब्रैंडन किंग ने पकड़ा ऐसा कैच जिसको देख दंग रह गए SA के सभी खिलाड़ी, यह रही वीडियो
जमैका के सबीना पार्क में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया।
अद्यतन - मई 27, 2024 5:44 अपराह्न

जमैका के सबीना पार्क में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया। इस मुकाबले में ही नहीं बल्कि पूरी टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से क्लीनस्वीप किया।
तीसरे टी20 की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए। इस मैच के दौरान वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रैंडन किंग ने दक्षिण अफ्रीका के Gerald Coetzee का शानदार कैच पकड़ा। ब्रैंडन किंग के इस कैच की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
बता दें, दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंतिम ओवर शमार जोसेफ फेंकने आए थे। शमार जोसेफ की गेंद पर Gerald Coetzee ने बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर हवा में काफी ऊपर तक गई। वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रैंडन किंग जो एक्स्ट्रा कवर की ओर खड़े हुए थे वो भागकर पीछे की ओर भागे क्योंकि गेंद उनसे काफी दूर थी। हालांकि किंग ने सही समय पर हवा में कूद कर इस कैच को बेहतरीन तरीके से पूरा किया। Gerald Coetzee और दक्षिण अफ्रीका के बाकी खिलाड़ी भी ब्रैंडन किंग के इस कैच को देखकर दंग रह गए।
यह रही वीडियो:
That's exactly how Brandon King must've seen himself in the mirror.
.
.#WIvSA #FanCode pic.twitter.com/wL4H5iqDuG— FanCode (@FanCode) May 27, 2024
मैच की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान रस्सी वेन डर डुसेन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 1 चौके और 5 छक्कों की मदद से 51 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उनके अलावा वियान मुल्डर ने 36 रनों का योगदान दिया जबकि क्विंटन डी कॉक ने 19 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से ओबेड मैकोय ने चार ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट झटके। गुडाकेश मोटी ने दो विकेट हासिल किए जबकि शमार जोसेफ ने भी 2 विकेट झटके।
जवाब में मेजबान ने इस मुकाबले को आठ विकेट रहते जीत लिया। टीम की ओर से जॉनसन चार्ल्स ने 69 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। जॉनसन चार्ल्स के अलावा कप्तान ब्रैंडन किंग ने 44 रन बनाए जबकि काइल मेयर्स ने 36* रनों की बेहतरीन पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से Gerald Coetzee और Nqaba Peter ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। तीन मैच की टी20 सीरीज को वेस्टइंडीज ने 3-0 से अपने नाम किया।