इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान

ब्रेंडन टेलर ने साल 2004 में जिम्बाब्वे के लिए डेब्यू किया था।

Advertisement

Brendan Taylor. (Photo Source: Twitter)

जिम्बाब्वे के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने 12 सितंबर को अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर से संन्यास का ऐलान करते हुए जानकारी दी कि जिम्बाब्वे और और आयरलैंड के बीच 13 सितंबर को खेला जाने वाला वनडे सीरीज का आखिरी मैच उनके करियर का भी आखिरी मैच होगा।

Advertisement
Advertisement

साल 2004 में जिम्बाब्वे के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ब्रेंडन टेलर अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। टेलर ने 34 टेस्ट मैचों में 2320 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतकीय पारियां भी दर्ज हैं, इसके अलावा उन्होंने 45 टी-20 मैचों में 934 रन बनाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 118.22 का था।

हालांकि वनडे क्रिकेट में टेलर का अलग ही फॉर्म देखने को मिला जिसमें उन्होंने 204 मैचों में 6677 रन बना चुके हैं। टेलर यदि अपने आखिरी वनडे मैच में 110 रन और बना लेते हैं तो वह एंडी फ्लावर को पीछे छोड़ते हुए अपने देश के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जायेंगे। वहीं टेलर के नाम जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 11 वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

34 साल के इस दिग्गज खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अपने संन्यास का ऐलान किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि, भारी दिल के साथ मैं घोषणा करता हूं कि अपने प्रिय देश के लिए अपना आखिरी मैच कल खेलूंगा। 17 साल उतार-चढ़ाव भरे रहे और मैं दुनिया के लिए नहीं बदला।

मैने हमेशा टीम के लिए बेहतर करने की कोशिश की है

टेलर ने अपने बयान में आगे कहा कि, हमेशा खुद को याद दिलाया कि मैं इस जगह पर इतने लंबे समय के लिए रहा तो कितना भाग्‍यशाली हूं। बैज को गर्व के साथ पहनना और सभी चीजें मैदान पर छोड़कर जाना। मेरा लक्ष्‍य हमेशा टीम को बेहतर पोजीशन में लाना रहा।

वहीं अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों को लेकर टेलर ने कहा कि, मैं 2004 में पहले आया और इसके बाद से हमेशा कोशिश की है कि टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाऊं। मुझे उम्‍मीद है कि मैंने ऐसा किया। 34 साल के ब्रेंडन टेलर ने जिंबाब्‍वे क्रिकेट टीम के साथियों परिवार और फैंस का शुक्रिया अदा किया।

यहां पर देखिए ब्रेंडन टेलर के उस पोस्ट को:

Advertisement