ब्रैंडन मैकुलम भी है रोहित शर्मा की कप्तानी के बड़े फैन

ब्रैंडन मैकुलम ने कहा है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की काफी अच्छी कप्तानी की थी।

Advertisement

Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर प्रशंसा की है। ब्रैंडन मैकुलम ने कहा है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की काफी अच्छी कप्तानी की थी। बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई।

Advertisement
Advertisement

हालांकि भारत को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ब्रैंडन मैकुलम ने भी न्यूजीलैंड टीम की काफी अच्छी कप्तानी की थी। अब रोहित शर्मा की कप्तानी की भी उन्होंने काफी तारीफ की है।

ANI से बात करते हुए ब्रैंडन मैकुलम ने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि, ‘मुझे उनकी कप्तानी बहुत ही अच्छी लगती है। मुझे लगता है कि उनकी कप्तानी बोल्ड है। वो रिस्क लेते हैं और मुकाबले जीतते हैं। और जब आपके पास टीम में टैलेंटेड खिलाड़ी हो तो आप और भी चीज़ें हासिल कर लेते हैं। उन्होंने भारत के लिए ही नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस के लिए भी काफी सालों तक काफी अच्छी कप्तानी की है।’

मैं विराट कोहली को काफी सालों से जानता हूं: ब्रेंडन मैकुलम

विराट कोहली को लेकर ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि, ‘मैं विराट कोहली को काफी समय से जानता हूं जब से मैंने उनके खिलाफ आईपीएल में काफी मुकाबले खेले हैं। उन्हें देखकर हमेशा यह लगता था कि वो भविष्य के सुपरस्टार है। उन्होंने बिलियन लोगों के सपनों को सच किया है। उन्होंने हमेशा ही महत्वपूर्ण मैच में अच्छी बल्लेबाजी की है।’

अगले साल इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर इग्लैंड टेस्ट टीम के मुख्य कोच ने आगे कहा कि, ‘हम लोगों को जनवरी महीने में भारत का दौरा करना है और रोहित और विराट के खिलाफ हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। भारत को उनके घर में हराना इतना आसान नहीं है और यह बात हम सब काफी अच्छी तरह से जानते हैं।’

 

Advertisement