18 साल के बाद ब्रेंडन मक्कुलम ने की रग्बी मैदान में वापसी

Advertisement

Lahore Qalandars’ skipper Brendon McCullum. (Photo Source: Twitter)

न्यूज़ीलैंड टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ब्रेंडन मक्कुलम जिन्होंने क्रिकेट मैदान में काफी सारी आक्रामक पारियां खेली है लेकिन अब वह क्रिकेट मैदान से दूर रग्बी के मैदान में उतरे. एक स्पोर्ट्समैन होने के नाते क्रिकेट के साथ मक्कुलम रग्बी के भी शानदार खिलाड़ी है और अपने स्कूल के दिनों में वह टीम के महत्वपूर्ण सदस्य में से एक थे. अब 18 साल बाद मक्कुलम एकबार फिर से रग्बी के मैदान में मतमता बी टीम के लिए खेलने उतरे.

Advertisement
Advertisement

मक्कुलम को इस दौरान कुछ चोट भी लगी जिस वजह से वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके रेडियों लाइव में मक्कुलम ने कहा कि “ये एक थोड़ी आसान वापसी थी लेकिन ऐसा हो ना सका ये एक लोकल डर्बी था. मैं निकलने की कोशिश कर रहा था लेकिन काफी देर हो चुकी थी लेकिन यह उतना बुरा नहीं है.” 36 साल के मक्कुलम को ग्रोइन इंजरी हुयीं है. जब उनसे खेल के अगले दिन सुबह पूछा गया कि उन्हें सबसे अधिक तकलीफ कहाँ पर हुयीं तो मक्कुलम ने बताया कि उन्हें लीवर में सबसे अधिक दिक्कत हो रही है.

स्कूल के दिनों को भी किया याद

ब्रेंडन मक्कुलम ने अपने स्कूल के दिनों को भी याद किया जिसमें वह आल ब्लैकस पीवोट कार्टर हाई स्कूल के लिए खेलते थे. साथ ही उन्होंने इस बता का भी कहा कि उन्हें उस समय काफी अच्छा खिलाड़ी माना जाता था जो आल ब्लैकस टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे.

ट्विट कर व्यक्त की ख़ुशी

18 साल के बाद रग्बी मैदान में वापसी पर ब्रेंडन मक्कुलम ने अपनी ख़ुशी को ट्विटर पर व्यक्त की जिसमें उन्होंने लिखा कि “18 साल के बाद रग्बी का मैच एक बार फिर से यूनाइटेड मतमता बी टीम के लिए लोकल डर्बी में काफी अच्छा रहा हम सभी ने काफी मजे किये.”

यहाँ पर देखिये ब्रेंडन मक्कुलम का ट्विट

Advertisement