‘ब्रैंडन मैकुलम ने मुझसे कहा कि टेस्ट क्रिकेट में आउट होने के डर को अपने दिमाग से निकाल दो’: ओली पॉप

ओली पोप दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

Advertisement

ollie pope and brendon mccullum (pic source-twitter)

जबसे ब्रैंडन मैकुलम को इंग्लैंड टेस्ट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है तब से टीम के प्रदर्शन में काफी निखार देखने को मिला है। बेन स्टोक्स की कप्तानी और ब्रैंडन मैकुलम की कोचिंग में टीम ने ना ही सिर्फ गेंदबाजी डिपार्टमेंट में बल्कि बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में भी शानदार प्रदर्शन किया है।

Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड टेस्ट टीम ने सबसे पहले न्यूजीलैंड को तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इसके बाद भारत को आखिरी टेस्ट मुकाबले में मात दी और अब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया। ब्रैंडन मैकुलम के कोच बनने के बाद टेस्ट टीम ने 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 6 में जीत दर्ज की है। मैकुलम की ‘बैज़बॉल’ तकनीक काफी कारगर साबित हो रही है।

बात करें दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज की तो इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज ओली पॉप ने इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने इस श्रृंखला में 179 रन। पॉप जो पिछले कुछ समय से अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे हैं उन्होंने दक्षिण अफ्रीका टेस्ट में आक्रमक क्रिकेट खेलते हुए अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

ब्रैंडन मैकुलम ने ओली पॉप को दी बड़ी नसीहत

ओली पॉप ने ब्रिटिश मीडिया से कहा कि, ‘मैंने अपनी बल्लेबाजी को लेकर ब्रैंडन मैकुलम से काफी बातचीत की और उन्होंने मेरा खूब सहयोग दिया। उन्होंने मुझसे कहा कि ‘टेस्ट क्रिकेट में आउट हो जाने के डर को अपने दिमाग से निकाल दो।’ मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, इसलिए मैं अपने शानदार करियर को लेकर काफी डर रहा था। मुझे लगता है कि मैं अपने ऊपर काफी दबाव डाल रहा था और आउट होने के डर से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैंने सब बातों को बुलाकर लगातार रन बनाने पर ध्यान दिया। मैंने इस मानसिकता को बदल दिया कि अगर मैं कट शॉट खेला और बल्ले से लगकर स्लिप में कैच हो गया तो मुझे जल्द आउट होकर पवेलियन जाना होगा। मुझे सिर्फ ज्यादा से ज्यादा रन बनाने थे और इसलिए मैंने आक्रामक खेल खेला।’

ओली पॉप के अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव को लेकर कहा कि, ‘पहले मैं 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने आता था, लेकिन उसके बाद मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने को कहा गया। सच बताऊं तो मैंने इस बल्लेबाजी क्रम का खूब मजा उठाया। यह मेरे लिए काफी नई बात है और मुझे पूरी उम्मीद है कि भविष्य में मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा।’

Advertisement