ब्रेट ली ने अपनी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को नहीं किया शामिल

ब्रेट ली न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश में शामिल किया है।

Advertisement

Brett Lee. (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने हाल ही में समाप्त हुए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुनी, जिसमें उन्होंने एक भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को जगह नहीं दी है। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी।

Advertisement
Advertisement

वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से मात देकर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीता था। ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ने अपनी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन में चार भारतीय, दो पाकिस्तानी, एक न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों को चुना है।

ब्रेट ली टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड और भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 225 रन बनाए, वहीं एलेक्स हेल्स ने 212 रन बनाकर टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। इंग्लैंड के इन दोनों खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी की टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया गया है, और अब ब्रेट ली ने भी उन्हें अपनी सर्वश्रेष्ठ इलेवन में सलामी बल्लेबाजों के रूप में चुना है।

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन, जिन्हे छह पारियों में 13 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की टीम में जगह बनाने में सफल रहे, वहीं आदिल रशीद को भी ली की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। इस बीच, ब्रेट ली ने अपनी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली (296 रन), सूर्यकुमार यादव (239 रन), अर्शदीप सिंह (10 विकेट) और हार्दिक पांड्या (128 रन और 8 विकेट) को शामिल किया है।

वहीं दूसरी ओर, ली ने पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और ऑलराउंडर शादाब खान को भी अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश में शामिल किया है, जिन्होंने टूर्नामेंट में 11-11 विकेट लिए और पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचाने में मदद की। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अंत में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स, जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में केवल पांच पारियों में 201 रन बनाए, को भी अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश में शामिल किया है।

यहां देखिए ब्रेट ली की टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन:

एलेक्स हेल्स, जोस बटलर, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, हार्दिक पांड्या, शादाब खान, सैम करन, शाहीन अफरीदी, अर्शदीप सिंह, आदिल राशिद।

Advertisement