वर्ल्ड कप में रहना एक बात है और मैच जीतना...: PNG के खिलाफ मैच जीतने के बाद ब्रायन मसाबा ने अपनी टीम की जमकर प्रशंसा की - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप में रहना एक बात है और मैच जीतना…: PNG के खिलाफ मैच जीतने के बाद ब्रायन मसाबा ने अपनी टीम की जमकर प्रशंसा की

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को तीन विकेट से हराया।

Brian Masaba (Pic Source-X)
Brian Masaba (Pic Source-X)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को तीन विकेट से हराया। इस मैच में युगांडा की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा भी अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश है। पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच जीतने के बाद ब्रायन मसाबा ने अपनी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया।

बता दें, युगांडा के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी 77 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान ब्रायन मसाबा ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और चार ओवर में 17 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। उन्होंने इस मैच में Chad Soper का विकेट लिया। मैच के खत्म होने के बाद युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा ने कहा कि यह युगांडा के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। उनके मुताबिक वर्ल्ड कप में रहना एक बात है और मैच को अपने नाम करना बिल्कुल ही अलग चीज है।

पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रायन मसाबा ने कहा कि, ‘हां, युगांडा के लिए यह बहुत ही बड़ी बात है। युगांडा क्रिकेट के लिए भी यह बड़ी उपलब्धि है। वर्ल्ड कप में रहना एक बात है लेकिन इसमें मैच जीतना बहुत ही अलग चीज है। लेकिन यह तो बस शुरुआत है।’

हमारे फैंस भी इस चीज से काफी खुश हुए होंगे: ब्रायन मसाबा

लक्ष्य का पीछा करते हुए युगांडा ने 78 रन के लक्ष्य को 7 विकेट खोकर 18.2 ओवर में ही पूरा कर लिया। टीम की ओर से रियाजत अली शाह ने 33 रनों की बहुमूल्य पारी खेली और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ब्रायन मसाबा के मुताबिक युगांडा के क्रिकेट फैंस भी इस बात से काफी खुश होंगे कि उनकी टीम ने जीत दर्ज की है।

ब्रायन मसाबा ने आगे कहा कि, ‘तमाम फैंस के लिए भी यह चीज बहुत बड़ी बात होगी। सभी फैंस एक छोर से दूसरे छोर मैच देखने के लिए आए हैं और मुझे इस बात की उम्मीद है कि वो भी हमारे प्रदर्शन से काफी खुश हुए होंगे। मैं यह बात कह सकता हूं कि उनको हमसे जिस प्रदर्शन की उम्मीद थी हमने उससे बेहतर किया। इस समय युगांडा में सुबह के 5:30 रहे हैं और तमाम फैंस भी सुबह उठकर मैच देख रहे होंगे। यह सच में हम सबके लिए काफी स्पेशल बात है। आने वाले मुकाबलों में भी हम ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहेंगे।’

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?