टीम का मुख्य कोच ऐसे खिलाड़ी को बनाना चाहिए जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से हाल ही में संन्यास लिया हो: हरभजन सिंह
कप्तानी के लिए मेरी पसंद हार्दिक पांड्या है। उनसे बेहतरीन विकल्प और कोई नहीं है: हरभजन सिंह
अद्यतन - नवम्बर 11, 2022 3:06 अपराह्न

10 नवंबर को खेले गए ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से मात देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। भारत की इस हार के बाद तमाम लोग टीम और मैनेजमेंट पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं।
सेमीफाइनल में पहुंचने के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इस पूरे टूर्नामेंट में खामोश रहा जिसकी वजह से उन पर भी काफी सवाल उठाए गए हैं। एशिया कप 2022 में भी रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की बात की जाए तो भारतीय कप्तान ने 6 पारियों में 106.42 के स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद तमाम भारतीय प्रशंसकों का यही मानना है कि कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को उनके पद से हटा दिया जाए। पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि राहुल द्रविड़ की कोचिंग बहुत अच्छी है लेकिन टीम को अभी आशीष नेहरा जैसे कोच की बेहद जरूरत है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान नियुक्त करना चाहिए।
टी-20 प्रारूप में ऐसे कोच की जरूरत है जिन्होंने हाल ही में संन्यास लिया हो: हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने इंडिया टुडे से कहा कि, ‘इसमें सिर्फ कप्तान की गलती नहीं है। आपको एक ऐसे इंसान को मुख्य कोच बनाना चाहिए जिन्होंने हाल ही में संन्यास लिया हो। इस प्रारूप को अच्छी तरह से जानता हो। पूरी इज्जत के साथ कहना चाहूंगा कि राहुल द्रविड़ जो मेरे साथ खेले हुए हैं उनके दिमाग पर सवाल नहीं उठाना चाहिए।
लेकिन वही बात है कि अगर आप राहुल द्रविड़ को टी-20 पद से नहीं हटाना चाहते हैं तो उन्हें ऐसे किसी के साथ काम करने दे जिन्होंने हाल ही में संन्यास लिया हो। जैसे आशीष नेहरा जिनके खुद के पास काफी अच्छा क्रिकेटिंग दिमाग है। आप खुद देख सकते हैं कि उन्होंने गुजरात टाइटंस (GT) के साथ क्या किया। अगर आशीष नेहरा टीम में होंगे तो युवा खिलाड़ियों को भी काफी प्रोत्साहन मिलेगा।’
कप्तानी पद के लिए हरभजन सिंह ने आगे कहा कि, ‘कप्तानी के लिए मेरी पसंद हार्दिक पांड्या है। उनसे बेहतरीन विकल्प और कोई नहीं है। टीम में इस समय वह सबसे शानदार खिलाड़ी हैं और आपको उनके जैसे और भी खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना चाहिए।’