NZ vs SA: ब्रॉडकास्टर से हो गई भारी गलती, दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग XI में केन विलियमसन और ग्लेन फिलिप्स को किया शामिल

केन विलियमसन ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 259 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 112* रन बना लिए हैं।

Advertisement

NZ vs SA (Pic Source-Twitter)

दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच Mount Maunganui के बे ओवल में पहला टेस्ट मुकाबला शुरू हो चुका है। दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में मेजबान ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। दोनों टीमों के बीच खेल का पहला दिन समाप्त हो चुका है और न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर 258 रन बनाए हैं।

Advertisement
Advertisement

हालांकि मैच के शुरू होने से पहले ब्रॉडकास्टर्स से बहुत बड़ी गलती हो गई। दरअसल जब पहले टेस्ट की दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग XI को दिखाया गया तब Raynard Van Tonder के नाम के ऊपर केन विलियमसन की तस्वीर लगी हुई थी। यही नहीं दक्षिण अफ्रीका के युवा ऑलराउंडर Ruan de Swardt के नाम के ऊपर ग्लेन फिलिप्स की तस्वीर नजर आ रही थी। यह एक टेक्निकल परेशानी थी लेकिन इस प्लेइंग XI की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। कई लोगों ने इस तस्वीर को जमकर ट्रोल किया।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन और युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने जड़ा शतक

मैच की बात की जाए तो पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उन्होंने इस मैच में शुरुआत काफी अच्छी की। सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम पहले टेस्ट में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 48 गेंदों में चार चौकों की मदद से 20 रन बनाकर आउट हो गए। यही नहीं Devon Conway ने पहले टेस्ट में सिर्फ एक रन ही बनाए। मेजबान के 39 रन पर दो विकेट गिर गए थे जिसके बाद केन विलियमसन और रचिन रवींद्र ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और अभी तक तीसरे विकेट के लिए 219* रनों की साझेदारी कर ली है।

केन विलियमसन ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 259 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 112* रन बना लिए हैं जबकि रचिन रवींद्र ने 211 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 118* रन बना दिए हैं। इन दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर कड़ा प्रहार किया है। अभी तक पहले टेस्ट में मेजबान आगे है।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेन पेटरसन और Tshepo Moreki ने 1-1 विकेट हासिल कर लिया है। अब खेल का दूसरा दिन दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।

 

Advertisement